IPL 2024 : पैट कमिंस के कटी हुई ऊँगली की वजह जानकर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के उड़े होश, वायरल वीडियो आया सामने 

पैट कमिंस, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ (photos: X)
पैट कमिंस, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ (photos: X)

Pat Cummins Explains how his finger gets chopped: आईपीएल की सबसे अच्छी बात यह है कि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी अक्सर साथ में मिलकर हंसी-मजाक करते हुए नजर आते हैं। एमआई की जीत के बाद, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या SRH के कप्तान पैट कमिंस के साथ बातचीत करते देखा दिखे। इस दौरान कमिंस ने दोनों को बताया कि कैसे उनके दाएं हाथ की बीच वाली ऊँगली कटी थी।

Ad

पैट कमिंस ने हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को अपने दाएं हाथ की बड़ी ऊँगली कटने के पीछे की कहानी को बताया

सोमवार को आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 174 रनों के टारगेट को सूर्यकुमार यादव की नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया था। मौजूदा सीजन में यह एमआई की चौथी जीत रही।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कमिंस को मुंबई इंडियंस के दोनों प्रमुख खिलाड़ियों को अपने हाथ की कटी हुई ऊँगली दिखाते हुए देखा गया। इस दौरान इसके पीछे की वजह जाने के बाद, पांड्या का रिएक्शन चौंकाने वाला था।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

गौरलतब हो कि 2011 में cricket.com.au को दिए एक इंटरव्यू में कमिंस ने बताया था कि जब वो 3-4 साल के थे, तो एक हादसे में उनके दाएं हाथ के बीच वाली ऊँगली कट गई थी। कमिंस के मुताबिक, बचपन में दरवाजे के बीच में फंसने से उनकी ऊँगली का ऊपरी हिस्सा कट गया था। इस हादसे के बाद, उनकी बहन रोने लगी थी। हालाँकि, कमिंस ने कहा ऊँगली कटने से उन्हें ज्यादा कोई फर्क नहीं पता क्योंकि ये दूसरी ऊँगली के बराबर है।

कमिंस की गिनती वर्तमान समय के सबसे सफल गेंदबाजों में होती है और उनके नाम क्रिकेट इतिहास के कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।

आईपीएल के आज 57वें मुकाबले में पैट कमिंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने उतरी है। हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications