KL Rahul Stunning Catch: आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान केएल राहुल ने शाई होप का अद्भुत कैच पकड़ा, जिसे देखकर लखनऊ की फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका भी ताली बजाते नजर आये।केएल राहुल का जबरदस्त कैच देखकर संजीव गोयनका हुए खुशदरअसल, यह वकाया दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान नौवें ओवर में देखने को मिला जिसे लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने किया। ओवर की तीसरी गेंद पर शाई होप ने कवर की दिशा में हवा में शॉट खेला, जहाँ केएल राहुल फील्डिंग पर थे। शॉट जोरदार था और गेंद तेजी से राहुल की तरफ गई। उन्होंने कैच पकड़ना चाहा, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गई। इसके बाद राहुल ने दाईं ओर फुल लेंथ डाइव लगाते हुए, दूसरे प्रयास में कैच को पकड़ लिया। राहुल के इस शानदार कैच को देखकर स्टैंड्स में मौजूद संजीव गोयनका भी ताली बजाते दिखे।आप भी देखें यह वीडियो:गौरतलब हो कि पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों करारी शिकस्त झेलने मिलने के बाद, संजीव गोयनका ने सार्वजानिक रूप से केएल राहुल की क्लास लगाई थी। जिसकी वजह से फैंस ने गोयनका को लताड़ भी लगाई थी।हालाँकि, इस मुकाबले से पहले गोयनका को अपनी गलती का एहसास हो गया था। उन्होंने सोमवार को टीम के लिए अपने घर पर डिनर का आयोजन किया था, जिसमें गोयनका ने गले लगाकर केएल राहुल का स्वागत किया था। इस वाकये की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां भी बटोरीं।आईपीएल 2024 में केएल राहुल का प्रदर्शनआईपीएल के 17वें सीजन में केएल राहुल के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। उन्होंने 12 मैचों में 38.33 की औसत और 136.09 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं। हालाँकि, कुछ मैचों में उनका स्ट्राइक रेट जरूर सवालों के घेरे में रहा है।गौरतलब हो कि एलएसजी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हार हाल में आज के मैच को जीतना होगा।