IPL 2024 : मुंबई इंडियंस की जर्सी का पहला लुक आया सामने, रोहित शर्मा समेत हार्दिक पांड्या और कई खिलाड़ी वीडियो में आये नजर

Picture Courtesy: Mumbai Indians Instagram Snapshots
Picture Courtesy: Mumbai Indians Instagram Snapshots

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की शुरुआत में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) से होगा, जो कि 22 मार्च को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जायेगा। कुछ टीमों ने 17वें सीजन के लिए अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है, इसमें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का नाम भी जुड़ गया है।

Ad

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने बुधवार को आईपीएल 2024 के लिए अपनी किट लॉन्च की। सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह समेत टीम के अन्य सदस्य नई किट पहने पोज देते नजर आये। इस दौरान सभी खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक रहा।

एमआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

सबसे पहले हमारे सितारों को हमारी नई किट में देखें।
Ad

IPL 2024 में शुरुआती मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस का कार्यक्रम

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के शुरुआती मुकाबलों की करें, तो पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलने के बाद मुंबई की टीम अपना अगला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 27 मार्च को आयोजित होगा।

पहले दो मुकाबले विपक्षी टीम के घरेलू मैदान पर खेलने के बाद मुंबई इंडियंस अपने अगले दो मुकाबले अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। मुंबई का तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 1 अप्रैल को आयोजित होगा, जबकि चौथा मुकाबला 7 अप्रैल, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जायेगा।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 17वें सीजन से पहले अपने दिग्गज कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी के पद से हटा दिया था। आईपीएल ऑक्शन से पहले मुंबई ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटन्स से कैश डील के जरिये अपनी टीम में शामिल किया था और उन्हें कप्तानी की भी जिम्मेदारी दी गई थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications