IPL 2024 : 'शाहरुख़ सर से मिलाओ यार', यशस्वी जायसवाल और बॉलीवुड के बादशाह की मुलाकात का प्यारा वीडियो आया सामने

 शाहरुख खान से गले मिलते हुए यशस्वी जायसवाल (Photos: X)
शाहरुख खान से गले मिलते हुए यशस्वी जायसवाल (Photos: X)

Yashasvi Jaiswal meets Shah Rukh Khan: आईपीएल 2024 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। हालाँकि, इसके बावजूद जायसवाल का एक बड़ा सपना पूरा हुआ। उनका हमेशा से सपना था कि वो बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान से मुलाकात करें, जो मैच के बाद आखिरकार हकीकत में बदल गया।

Ad

मैच के खत्म होने के बाद, जब दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उपस्थित थे तब शाहरुख खान ने एंट्री लेते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल को चौंका दिया। उन्होंने ना केवल जायसवाल से मुलाकत की, बल्कि गले लगाते हुए उनकी खुशी को दोगुना कर दिया। इस प्यारे पल का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है।

शाहरुख खान ने यशस्वी जायसवाल को लगाया गले

वीडियो में शाहरुख खान को यशस्वी जायसवाल से गले मिलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का मशहूर डायलॉग सुनाई दे रहा है, जिसमें सुना जा सकता है, 'इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, शायद हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है।

फ्रेंचाइजी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

बस इतना सा ख्वाब।
Ad

दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (109) की शतकीय पारी की बदौलत 223/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाते हुए मैच की आखिरी गेंद पर अपनी टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। बटलर के आईपीएल करियर का यह सातवां शतक रहा।

इस जीत की बदौलत राजस्थान की टीम अब अंक तालिका में टॉप पर काबिज हो गई है और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम अब मौजूदा सीजन में अपना अगला मुकाबला 22 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलगी, जो कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications