IPL 2024 : RR vs RCB मैच में लगने वाले हर छक्के पर राजस्थान के छह घरों को मिलेगी ये खास सुविधा, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान  

Picture Courtesy: Rajasthan Royals Twitter
Picture Courtesy: Rajasthan Royals Twitter

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का प्रदर्शन अबतक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। अब राजस्थान की टीम का चौथा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RR vs CB) के विरुद्ध है। यह मैच 6 अप्रैल को आरआर के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसकी हर जगह तारीफ हो रही है।

Ad

बता दें कि यह मैच पूरी तरह से राजस्थान की महिलाओं को समर्पित होगा। महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए मैच में राजस्थान की टीम पूरी तरह पिंक जर्सी में नजर आएगी। जर्सी के आगे महिलाओं के नाम लिखे होंगे। फ्रेंचाइजी ने इस पहल को 'औरत है तो भारत है' का नाम दिया है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही फ्रेंचाइजी ने इसकी घोषणा कर दी थी और अब वो अपने पिंक प्रॉमिस को पूरा करने जा रहे हैं।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मदद करने के लिए फ्रेंचाइजी ने फंड जुटाने के लिए भी कुछ योजना तैयार की है। इस मैच में लगने वाले हर छक्के पर राजस्थान के छह घरों में सोलर पैनल लगाए जायेंगे। इसके अलावा पिंक जर्सी को बेचे जाने के जो भी रकम जुटेगी, उसे और हर मैच टिकट में से 100 रूपये को मिलाकर महिलाओं के विकास कार्यों के लिए उसका प्रयोग होगा।

इस मैच में आरआर की टीम जो जर्सी पहनेगी, उसमें राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। वहीं, फ्रेंचाइजी ने राजस्थान फाउंडेशन की मदद से पर्यावरण को बचाने के लिए पिछले कुछ वर्षों में राजस्थान में कई सारे सोलर प्लांट लगाए हैं, उसे भी जर्सी में अंकित किया गया है।

मैच से पहले हुए एक खास इवेंट में महिलाओं को कल के मैच के लिए निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर फ्रेंचाइजी के सीईओ और हेड कोच कुमार संगाकारा मौजूद रहे।

आप भी देखें यह वीडियो:

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications