IPL 2024 : 'ऋषभ पंत से कोई उम्मीद नहीं...'- DC के कप्तान को धीमी पारी की वजह से किया गया ट्रोल, आई जोरदार प्रतिक्रियाएं 

पंत ने 23 गेंदों में 33 रन बनाये (Photos: )
पंत ने 23 गेंदों में 33 रन बनाये (Photos: IPL X )

Fans React on Rishabh Pant Average Inning Against LSG: आईपीएल 2024 के 64वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। डीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208/4 का स्कोर खड़ा किया। हालाँकि, दिल्ली के फैंस अपने कप्तान ऋषभ पंत की औसत पारी से खुश नजर नहीं आये।

Ad

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को 2 के स्कोर पर पहला झटका लगा गया था। इसके बाद शाई होप ने अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और 92 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

ऋषभ पंत 4 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 23 गेंद में 5 चौकों की मदद से 33 रन बनाये। डीसी के फैंस का मानना है कि पंत को और तेज गति से रन बनाने चाहिए थे। इसी वजह से पंत की पारी को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

ऋषभ पंत की पारी को लेकर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

Ad

(ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट खेलने के लिए फिट नहीं हैं, उनकी उपलब्धि कम है।)

Ad
Ad

(ऋषभ पंत स्पेशल नहीं ओवररेटेड है।)

Ad

(ऋषभ पंत को टी20 फॉर्मेट में अपने खेल को अपग्रेड करने की जरूरत है।)

Ad
Ad

(मुझे तो वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत से कोई उम्मीद नहीं है। मुझे उम्मीद है कि संजू को मौका मिलेगा और भारत वर्ल्ड कप जीतेगा अब तो बीजीटी का इंतजार है। बस और कोई वनडे सीरीज आ गई तो वो देख लेंगे।)

Ad

(पहले ऋषभ पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय में ही फेल हो रहे थे तो वाह उम्मीद नहीं रखते थे अब क्या आईपीएल में भी उम्मीद ना रखे। लौट आओ 2018-19 वाले ऋषभ पंत।)

Ad
Ad

(भारत ने ऋषभ पंत के स्थान पर रिंकू सिंह को चुनना चाहिए था, क्योंकि हमारे पास कीपर के रूप में संजू सैमसन का अच्छा विकल्प है और वे हमेशा मैच में संजू सैमसन या ऋषभ पंत में से किसी एक को खिलाएंगे।)

(ऋषभ पंत इतने खराब टी20 बल्लेबाज हैं, उनके पास शॉट बनाने का कोई कौशल नहीं है। वह बस अपनी खराब हार्ड हिटिंग पर निर्भर रहते हैं और अपनी बल्लेबाजी को किसी भी चीज की तरह घुमाते हैं। यह आदमी हर खेल में अपना बल्ला फेंकता है, बहुत घटिया चीज़ है।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications