IPL 2024 : सुनील नरेन के तूफानी शतक को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, शाहरुख खान भी नाचते आये नजर

सुनील नरेन केकेआर के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने (Pc: IPL Website)
सुनील नरेन केकेआर के लिए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने (Pc: IPL Website)

Sunil Narine Century Twitter Reactions SRK Dances : आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं। कोलकाता के प्रसिद्ध स्टेडियम ईडन गार्डन्स में हो रहे इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जो उसके लिए गलत फैसला साबित हुआ। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया

Ad

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील नरेन का तूफान देखने को मिला। नरेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 109 रन बनाये, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ नरेन आईपीएल में केकेआर के लिए शतक ठोकने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने गए हैं। नरेन की आतिशी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

सुनील नरेन को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

Ad

(गौतम गंभीर और पूरा ड्रेसिंग रूम सुनील नरेन को स्टैंडिंग ओवेशन दे रहा है।)

Ad

(ओह, सुनील नरेन बनें। विपक्षी बल्लेबाज आपका सम्मान करते हैं और शायद ही कभी आपके पीछे जाते हैं। जब आप बल्लेबाजी शुरू करते हैं और उनमें से हर एक के पीछे जाते हैं। एक वास्तविक एमवीपी।)

Ad

(सुनील नरेन बल्ले से अपना हुनर दिखा रहे हैं। बिल्कुल शानदार पारी।)

Ad

(इस सीज़न में सुनील नरेन कुछ और ही अंदाज में नजर आ रहे हैं, 49 गेंदों में बेहद खास शतक।)

Ad

(जो खिलाड़ी गौतम गंभीर को हंसने पे मजबूर करदे उस खिलाड़ी की मैं क्या तारीफ करू भाई, क्या शतक है सुनील नरेन।)

Ad
Ad

(सुनील नरेन के शतक के बाद किंग खान का रिएक्शन।)

Ad

(जिस क्षण सुनील नरेन ने अपना पहला टी20 शतक पूरा किया। सुनील नरेन, टी20 क्रिकेट के दिग्गज।)

Ad

(ट्रेंट बोल्ट ने सुनील नरेन के अविश्वसनीय शतक की सराहना की।)

Ad

(सुनील नरेन ने क्या शानदार पारी खेली है, यहां तक कि शाहरुख खान ने भी उन्हें फ्लाइंग किस दे दी। बधाई हो चैंपियन।)

Ad

(ऐतिहासिक पल जब सुनील नरेन ने बनाया शतक।)

Ad

(सुनील नरेन को ओपनर के तौर पर भेजने के पीछे इसी शख्स का हाथ है। गौतम गंभीर सराहना के पात्र हैं सुनील नरेन ने अच्छा खेला।)

Ad

(टी20 प्रारूप में सुनील नरेन का पहला शतक।)

(गौतम गंभीर कुछ फ्लॉप सीज़न के बाद सुनील नरेन द बैटर का सर्वश्रेष्ठ संस्करण लेकर आए। यह कहना मुश्किल है कि वह बैटिंग ऑलराउंडर हैं या बॉलिंग ऑलराउंडर।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications