IPL 2024 : शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जूझारु पारी को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया (PC: Twitter)
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया (PC: Twitter)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के विरुद्ध मैच की आखिरी गेंद पर 2 रन से रोमांचक जीत दर्ज की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 182/9 का स्कोर बनाया, जवाबी पारी में पंजाब की टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 180/6 का स्कोर बनाया।

Ad

भले ही पंजाब की टीम इस मुकाबले में जीतने में नाकाम साबित हुई, लेकिन युवा बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) और आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी जुझारू पारियों से फैंस का दिल जरूर जीत लिया है। इन्हीं दोनों बल्लेबाजों की पारियों की बदौलत पंजाब जीत की दहलीज तक पहुंच पाई।

शशांक ने 25 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाये, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा, जबकि आशुतोष 15 गेंदों में 33 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों युवा बल्लेबाजों की जुझारू पारियों को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा को लेकर ट्विटर पर आई कुछ प्रतिक्रियाओं पर एक नजर:

Ad

(शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी।)

Ad
Ad

(शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा का डेथ ओवरों में फिनिशिंग का अविश्वसनीय कौशल।)

Ad

(आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह के बीच एक और जादुई साझेदारी। पंजाब किंग्स भले ही मैच हार गई हो लेकिन क्या जबरदस्त संघर्ष था।)

Ad

(पीबीकेएस के टॉप 6 बल्लेबाज ने 80 गेंदों में 101 रन बनाये शशांक सिंह आशुतोष शर्मा ने 40 गेंदों में 79 रन बनाये।)

Ad

(शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा एक मिशन पर हैं। अवास्तविक बल्लेबाजी कौशल।)

Ad

(पंजाब को दो महान भारतीय प्रतिभाएं मिली हैं। शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा काफी लम्बे समय के लिए यहाँ रहने के लिए आये हैं।)

Ad

(फिनिशर के रूप में आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह का होना गैरकानूनी है, हमें अगले साल सीएसके में उनमें से एक की जरूरत है।)

Ad

(अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में योगदान करते हुए देखना हमेशा आनंददायक होता है। आशुतोष शर्मा और शशांक सिंह की अवास्तविक बल्लेबाजी।)

Ad

(SRH ने PKBS के खिलाफ जीत हासिल की, लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications