IPL 2024 : ऋतुराज गायकवाड़ ने पत्नी के साथ मिलकर फैंस को सिखाई मराठी भाषा, प्यारा वीडियो आया सामने 

Picture Courtesy: Chennai Super Kings Twitter
Picture Courtesy: Chennai Super Kings Twitter

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपनी क्रिकेटर पत्नी उत्कर्षा पवार के साथ मिलकर फैंस को मराठी सीखने के कुछ टिप्स दिए हैं, जिसका प्यारा वीडियो सीएसके ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है।

Ad

बता दें कि आईपीएल 2024 से पहले एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी संभाल रहे हैं। उनकी अगुवाई में टीम ने अब तक खेले पांच में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है और छह अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर काबिज है।

इस सीजन में चेन्नई अब अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला 14 अप्रैल को मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसके लिए सीएसके का स्क्वाड पहले ही वेन्यू पर पहुंच चुका है।

सीएसके द्वारा एक्स पर साझा किये वीडियो में गायकवाड़ और उनकी पत्नी मराठी भाषा के कुछ वाकयों का मतलब फैंस को इंग्लिश में बताते नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सीएसके ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,

जैसे ही हम मुंबई पहुँचे, यहाँ मराठी सीखने के लिए एक आसान मार्गदर्शिका दी गई है।
Ad

मौजूदा सीजन में गायकवाड़ का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने 38.75 की औसत और 117.42 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाये हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बतौर कप्तान अपना पहले अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने 58 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाये थे।

गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में गायकवाड़ ने कहा था कि धोनी ने उन्हें 2022 में सीएसके की कप्तानी मिलने का संकेत दे दिया था। उन्होंने मुझे कहा था कि शायद अगले साल नहीं, उसके बाद तुम्हें कप्तानी का मौका मिल सकता है इसके लिए तैयार रहो। जाहिर है, उसके बाद मैं हमेशा इसके (कप्तानी) लिए तैयार था। यह मेरे लिए कुछ नया नहीं था, इसलिए मैं (खबर से) आश्चर्यचकित या स्तब्ध नहीं था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications