एशिया कप (Asia Cup) का खूंमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में अब तक एक से एक मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं एशिया कप के बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपनी फैमिली के साथ घर में क्रिकेट का आनंद उठाते नजर आए। इरफान पठान का घर में क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।फैमिली के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए पठान ब्रदर्सइरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इरफान पठान के बड़े बेटे इमरान खान को बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है वहीं उनके छोटे बेटे सुलेमान और पिता गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान के बेटे बैटिंग के दौरान गेंद को मिस कर देते हैं जिसके बाद उन्हें आउट करार किया जाता है। वहीं वीडियो में इरफान पठान के बड़े भाई दिग्गज विस्फोटक बल्लेबा युसुफ पठान भी नजर आते हैं।इरफान पठान ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘जुमे कि नवाज के बाद क्रिकेट और इमरान का विकेट मिलने के बाद चलना।’ इरफान पठान का यह वीडियो फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है वह इस फैमिली क्रिकेट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई फैंस ने इरफान के दोनों बेटों को भारत का अगल सुपरस्टार भी बताया है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि इरफान पठान भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कई मैच जिताए हैं। क्रिकेट से संन्यास के बाद भी पठान खुद को इस गेम से दूर नहीं रख पाए हैं। वह फिलहाल टीम इंडिया के मैचों के दौरान कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। एशिया कप के मुकाबले के दौरान भी इरफान कमेंट्री पैनल में नजर आए हैं। फैंस को उनकी क्रिकेट की तरह उनकी कमेंट्री भी खूब पसंद आती है।