भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। इस अहम सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कुछ दिनों पहले ही कर दिया गया। साल 2022 के अंत में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते वह कई महीनों के लिए टीम से बाहर हो गए। उनके स्थान को भरने के लिए युवा बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) का पहली बार टेस्ट टीम में चयन हुआ है। वाइट बॉल क्रिकेट में अपना तूफानी खेल दिखाने के बाद इशान किशन की निगाहें अब टेस्ट क्रिकेट पर हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें इशान किशन ने अपने पहले टेस्ट कॉल-अप को लेकर अपने विचार शुभमन गिल के साथ साझा किये हैं। इशान किशन ने सबसे पहले इस बारे में अपने पापा से बात जिसको लेकर उन्होंने बताया कि, 'जब भी मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में अच्छा कर रहा होता था तो मेरे पिता कहते थे कि टेस्ट क्रिकेट ही असली खेल है। उनका कहना है कि टेस्ट में असली चुनौतियां होती हैं, इसमें बल्लेबाजों के कौशल की परीक्षा होती है और टेस्ट क्रिकेट खेलना बड़ी बात है। मैं टेस्ट टीम में जगह बनाकर बहुत खुश हूं, क्योंकि लोग इसे असली खेल समझते हैं। मैं अच्छा करने की पूरी कोशिश करूंगा।'इशान किशन ने अपने रणजी ट्रॉफी करियर में रेड बॉल को लेकर भी विचार साझा किये और कहा कि, 'मुझे लाल गेंद से खेलना पसंद है। गेंद थोड़ी स्विंग होती है, लोग स्लेज करते हैं, आपके पास समय होता है और दबाव कम होता है और इसलिए मुझे खेलना पसंद है। सफेद और लाल गेंद के क्रिकेट में बड़ा अंतर है। सफेद गेंद में गेंद ज्यादा स्विंग नहीं करती है, लेकिन लाल गेंद से आपको अपने दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना होता है और आप अपने युवा उत्साह का प्रदर्शन यहाँ नहीं कर सकते।'BCCI@BCCIOf maiden Test call-up, emotions & excitement to play red-ball cricket & more @ShubmanGill turns anchor to interview @ishankishan51 on his selection in #TeamIndia squad for the first two #INDvAUS Tests 5296285Of maiden Test call-up, emotions & excitement to play red-ball cricket & more 👌 👌🎥 🎥 @ShubmanGill turns anchor to interview @ishankishan51 on his selection in #TeamIndia squad for the first two #INDvAUS Tests 👍 https://t.co/oinLYky95Q