युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सबसे शरारती खिलाड़ियों में से एक हैं जो हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक-मस्ती करते नजर आते हैं। इशान किशन (Ishan Kishan) भी इस मामले में उनसे पीछे नहीं हैं। कई खिलाड़ियों ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि यह दोनों खिलाड़ी अपने मजे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस बीच इशान ने यूजी चहल की लीन बॉडी के लिए उनको ट्रोल किया है।दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद से भारतीय टीम ब्रेक पर है। अब टीम अगले महीने जुलाई में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जिसमें अभी कुछ दिन बाकी है। इस बीच युजवेंद्र चहल अपने खाली समय का सही उपयोग करते हुए ग्लोबल चैस लीग में एसजी एल्पाइन वॉरियर्स का हिस्सा बन गए हैं जो कि दुबई में आयोजित हो रही है। एसजी एल्पाइन वॉरियर्स ने चहल के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये फैंस के साथ शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने चहल को एक वॉरियर की पोशाक में दिखाया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,अरे, युजवेंद्र चहल आप यहाँ क्या कर रहे हो? View this post on Instagram Instagram Postचहल की इस तस्वीर पर किशन ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा,20% के शरीर पर 80% की सुरक्षा।चहल और किशन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए दिखेंगेबता दें कि युजवेंद्र चहल भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने चैस और क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। 32 वर्षीय चहल वर्ल्ड युथ चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे लेकिन स्पॉन्सर ना मिलने की वजह से उन्होंने चैस में करियर बनाने की उम्मीद छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर लगाया और वर्तमान समय में चहल भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनरों में से एक हैं।गौरतलब है कि चहल अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, इशान किशन को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में जगह मिली है। भारत का यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा।