भारत को टोक्‍यो ओलंपिक्‍स में पहला मेडल शनिवार को मीराबाई चानू ने दिलाया। मणिपुर की भारोत्‍तोलक ने 49 किग्रा वर्ग में सिल्‍वर मेडल जीता। एक दिन बाद भारत की प्रिया मलिक ने हंगरी में वर्ल्‍ड कैडेट चैंपियनशिप्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता। भारतीयों के लिए शानदार वीकेंड रहा, क्‍योंकि उन्‍होंने चैंपियनशिप्‍स का खिताब भी जीता।प्रिया मलिक की उपलब्धि पर रेसलर को भारतीय फैंस और सेलिब्रिटीज ने शुभकामनाएं दी। हालांकि, कई लोगों से बड़ी चूक हुई कि वो इस पर कंफ्यूज हुए कि टूर्नामेंट कौन सा था।प्रिया मलिक को फैंस ने क्‍यों दी शुभकामनाएं?कई लोगों को लगा कि प्रिया मलिक ने ओलंपिक्‍स में गोल्‍ड मेडल जीता है। टोक्‍यो में मीराबाई चानू के सिल्‍वर मेडल जीतने के बाद कई लोगों का ध्‍यान ओलंपिक्‍स पर लगा है जबकि हंगरी के टूर्नामेंट के बारे में कम ही लोग जानते हैं।हरियाणा की प्रिया ने फाइनल में बेलारूस की सेनिया पाटोपोविच को 73 किग्रा वर्ग में 5-0 से मात दी। जहां ओलंपिक मेडलिस्‍ट होने गर्व की बात है, वहीं प्रिया ने हपहले मेडल जीता और फिर तारीफ बटोरी। उन्‍होंने अपनी यात्रा शानदार की, लेकिन इस स्‍तर पर पहुंचने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करके इस स्‍तर पर पहुंची।प्रिया मलिक के गोल्‍ड को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्‍त प्रतिक्रियाएंभारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने प्रिया मलिक को ओलंपिक गोल्‍ड देने पर बधाई दी। इशांत ने ट्विटर पर प्रिया मलिक को ओलंपिक मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी और उन्‍हें जल्‍दी ही अपनी गलती का एहसास हुआ। उन्‍होंने ट्वीट हटाया, लेकिन इससे पहले उनका काफी मजाक उड़ा।Ishant Sharma 😂😂🤣🤣#IND #IndiaAtOlympics #priyamalik #gold pic.twitter.com/x3E6Aso6lV— Cricket World (@Cric_world7) July 25, 2021He got the name, event, competition and medal wrong. Has to be some sort of record. Absolutely remarkable. pic.twitter.com/r9teyXisw9— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) July 25, 2021(उसे नाम, इवेंट, प्रतियोगिता और मेडल गलत मिला। किसी तरह का रिकॉर्ड होना चाहिए। बिल्कुल मजेदार।)😂 never expected this from ishant ,but congrats to Priya Malik for world championship gold 🥇— Rokkk (@IamRokky) July 25, 2021(इशांत से ऐसी बिलकुल उम्‍मीद नहीं थी, लेकिन प्रिया मलिक को विश्‍व चैंपियनशिप गोल्‍ड जीतने की बधाई।)If you are really tall probably it's the position of the brain that is an issue. Congrats Priya for your achievement. Brilliant. Ishant of course needs to think, if that's possible, before tweeting with all the incorrect hashtags.— Subodh Bhat (@BhatSubodh) July 25, 2021(अगर आप सचमुच लंबे हैं तो संभवत: दिमाग की पोजीशन का मसला है। प्रिया आपको उपलब्धि पर शुभकामनाएं। शानदार। इशांत को गलत हैशटैग के साथ इसको ट्वीट करने से पहले सोचने की जरूरत थी, अगर ऐसा संभव होता।)Embarrassing stuff. https://t.co/a1mtIXeKCv— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) July 25, 2021(शर्मनाक स्‍टफ।)People even don't bother to cross check— Ganpat Teli (@gate11_) July 25, 2021(लोगों ने क्रॉस चेक करने का कष्‍ट तक नहीं किया।)We are competing in olympics with others and same time competing with misinformation 🤦— Mohammed Faisal (@faisal337_) July 25, 2021(हम ओलंपिक्‍स में अन्‍य लोगों के साथ प्रतिस्‍पर्धा कर रहे हैं और उसी समय गलत जानकारी के साथ भी प्रतिस्‍पर्धा कर रहे हैं।)Another one pic.twitter.com/VpHwh9S9nJ— Hemaang (@JrSehgal) July 25, 2021Don't know why people with influence don't cross check and if a mistake has been committed, apologise to make sure misinformation isn't carried forward. Even cricketers have done it.— Gurkirat Singh Gill (@gurkiratsgill) July 25, 2021(पता नहीं क्‍यों प्रभावशाली लोग क्रॉस चेक नहीं करते और अगर कोई गलती हो जाए तो माफी मांगकर सुनिश्चित करें कि गलत जानकारी आगे न बढ़े। भले ही क्रिकेटर्स भी ऐसी गलती करें।)