दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस को आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया है। जैक्स कैलिस के अलावा यह सम्मान पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जहीर अब्बास और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला खिलाड़ी लिसा स्थालेकर को भी मिला है। जैक्स कैलिस दुनिया के महान ऑल राउंडर खिलाड़ियों में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका से आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम पाने वाले जैक्स कैलिस चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ग्रेम पोलक, बैरी रिचर्ड्स और एलन डोनाल्ड को यह सम्मान प्राप्त हो चुका है।आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ ट्वीट किये और इस सम्मान को पाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताया। तीनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ इस फोटो में दर्शाया गया है और वे काफी खुश दिख रहे हैं।जैक्स कैलिस महान ऑल राउंडर्स ग्रुप में शामिल हो गए हैं जहाँ कपिल देव, सर गैरी सोबर्स, सर इयान बॉथम, सर रिचर्ड हैडली और इमरान खान का नाम शामिल है। आईसीसी ने इस सम्मान के लिए कुछ नियम बनाए हैं। बल्लेबाज को टेस्ट या वनडे में से किसी एक में 20 शतकों के साथ 8000 रन बनाना जरूरी है। दोनों में से एक प्रारूप में औसत 50 से ज्यादा होना चाहिए। इसके अलावा गेंदबाज के लिए टेस्ट या वनडे में 200 विकेट होने चाहिए। टेस्ट में 50 और वनडे में 30 से कम स्ट्राइक रेट होना चाहिए। पिछले साल भारत से सचिन तेंदुलकर को इस सम्मान से नवाजा गया था। राहुल द्रविड़ को भी आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया जा चुका है।यह भी पढ़ें: आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से 3 तूफानी अर्धशतकजैक्स कैलिस का करियरजैक्स कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 टेस्ट मैच खेले और 13289 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 45 शतक और 58 अर्धशतक आए। गेंदबाजी में उन्होंने 292 विकेट भी हासिल किये। वनडे प्रारूप में जैक्स कैलिस ने 328 मैचों में 11579 रन बनाए जिनमें 17 शतक और 86 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 273 विकेट भी हासिल किये। जैक्स कैलिस इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 250 विकेट भी हासिल किये हैं। उनके अलावा यह कारनामा अन्य कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है।🌟 ICC Hall of Fame 2020: Jacques Kallis 🇿🇦 🔥 10,000 runs and 200 wickets in both Tests and ODIs🏅 Record 23 Player of the Match awards in Tests🏏 South Africa's highest run-getter in Tests and ODIs 💪 An all-round legend pic.twitter.com/5sDPlaCcQX— ICC (@ICC) August 23, 2020संन्यास लेने के पांच साल बाद आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में खिलाड़ी को शामिल किया जाता है। आईसीसी ने यह नियम बनाया हुआ है। जैक्स कैलिस ने जुलाई 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।🎖️ #ICCHallOfFame | Class of 2020 ⭐🇿🇦 Jacques Kallis🇦🇺 Lisa Sthalekar🇵🇰 Zaheer Abbas pic.twitter.com/Wtc9qxkTeL— ICC (@ICC) August 23, 2020