भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। आज टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत तीसरे टी20 मुकाबले में उतरी है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज में भिड़ना है. वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाली है तो टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी। वहीं भारत के टेस्ट टीम में शामिल टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की है।जसप्रीत बुमराह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में बुमराह काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान क्रीम कलर की लाइट जैकेट और मरून कलर का टीशर्ट पहन रखा है। इसके साथ बुमराह ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा कि मस्ती भरा दिन। वहीं बुमराह की तस्वीरों पर उनकी पत्नी संजना गणेशन ने मजेदार तरीके से सवाल किया है। संजना ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘मस्ती भरा दिन? तुमने तो कहा था तुम्हें काम है।’ बुमराह की यह तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही है। फैंस बुमराह की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उनके लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया था। हालांकि वह भारतीय टीम के टेस्ट टीम का हिस्सा है। ऐसे में वह वर्ल्ड कप के बाद पहली बार 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में एक्शन में नजर आएंगे। बुमराह जिस कमाल का फॉर्म में वर्ल्ड कप में नजर आए थे। वह अपना वही फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे। फैंस यही चाहेंगे कि बुमराह दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजों को जमकर परेशान करें और भारत की जीत में अहम योगदान निभाए।