'जी जान लगाएंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे"- भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सुरेश रैना ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

सुरेश रैना ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की जताई उम्मीद (photo: BCCI)
सुरेश रैना ने भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की जताई उम्मीद (photo: BCCI)

Suresh Raina India vs Pakistan match Rivalary: सुरेश रैना ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ भारत की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे अपने करियर के दिनों में, उनकी मानसिकता पाकिस्तान के खिलाफ हारने से बचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की थी।

Ad

बता दें कि टीम इंडिया और पाकिस्तान आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक-दूसरे का सामना करने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

रोहित ने टीम का बहुत अच्छे से नेतृत्व किया है- रैना

रैना ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स के जर्सी लॉन्च समारोह में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के टाइटल को जीतने की संभावनाओं के बारे में बात की और रोहित शर्मा की तारीफ भी की। बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'हमारी टीम बहुत अच्छी दिख रही है। वे न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलने जा रहे हैं। रोहित ने टीम का नेतृत्व बहुत बढ़िया तरीके से किया है। वह अपनी योजना के साथ कमाल का रहा है और उसे ड्रेसिंग रूम से बहुत सम्मान मिल रहा है। हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं। हमारे पास दो ऑलराउंडर हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमने (युवराज सिंह, आरपी, राहुल) पाकिस्तान के खिलाफ़ बहुत सारे मैच खेले। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं। मैं इंग्लैंड में पाकिस्तान के खिलाफ़ खेलने के लिए वाकई उत्सुक हूँ। हमने साथ में बहुत सारे मैच खेले हैं। हम खेल से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन दिल से नहीं। जब आप तिरंगा देखते हैं, तो आपको लगता है कि जी जान लगाएंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे।'

Ad

वहीं, सुरेश रैना का मानना है कि शिवम दुबे टीम इंडिया को ख़िताब जिताने के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। हालाँकि, रोहित को उनकी जगह बनाने के बारे में सोचना होगा कि कोहली को ऊपर खिलाना है या नहीं।

गौरतलब हो कि सुरेश रैना आगामी विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीग्स के दौरान एक्शन में नज़र आएंगे। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के रिटायर्ड क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान युवराज सिंह संभालेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications