अच्छा खाना हर किसी को पसंद होता है चाहिए वो आम इंसान हो या खास। और अच्छे खाने का लुत्फ उठाने लिए लोग दूर दराज और बड़े से बड़े होटल तक में जाते है और इसके लिए लोग बड़ी से बड़ी रकम खर्च करने में भी गुरुज नहीं करते। मगर कभी–कभी महंगे और कीमती होटल के खाने और उनकी सर्विस भी आपके जायके का स्वाद बिगाड़ देती हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के साथ।गोस्वामी दरअसल मुंबई के ताज महल होटल में खाना खाने गई थीं जहां उन्होंने खाना परोसने के तरीके पर अपनी नाराजगी जाहिर की।खराब तरीके से खाना सर्व करने पर होटल प्रबंधन पर भड़की गोस्वामीझूलन गोस्वामी ने ट्वीट करते हुए होटल ताज मुंबई के खाने की क्वालिटी और परोसने के तरीके पर कड़े शब्दों में होटल प्रबंधन की निंदा की और कहा,ताज मुंबई के फूड क्वालिटी से काफी निराश हूं। स्टाफ को कई बार कहने के बाद भी तीन बार खाने को काफी खराब तरीके से परोसा गया। ऐसे नामी प्रतिष्ठान से इससे बेहतर की उम्मीद रखती हूं। प्रबंधन को तुरंत आगे आकर इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए।Jhulan Goswami@JhulanG10I appreciate the immediate response and the assurances 🏼 twitter.com/tajmahalmumbai…The Taj Mahal Palace@TajMahalMumbai@JhulanG10 Thank you for writing to us and for expressing your concerns. We deeply regret the less-than-perfect experience. We request you to share your contact details with us via DM so our concerned team can connect with you for further details.584@JhulanG10 Thank you for writing to us and for expressing your concerns. We deeply regret the less-than-perfect experience. We request you to share your contact details with us via DM so our concerned team can connect with you for further details.I appreciate the immediate response and the assurances 🙏🏼 twitter.com/tajmahalmumbai…बता दें कि झूलन गोस्वामी ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। झूलन ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के करियर में 350 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए है। भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे तेज गेंदबाजों में से एक रही झूलन को साल 2010 में प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था और उसके दो साल बाद साल 2012 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। क्रिकेट से संन्यास के बाद झूलन हाल ही में WPL के पहले संस्करण मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कोच और मेंटर के तौर पर भी देखी गई जहां उनकी टीम ने उनके मार्गदर्शन में WPL के खिताब पर कब्जा कर दिखाया। फिलहाल भारत महिला टीम की ये पूर्व कप्तान आईपीएल में जियो सिनेमा पर बंगाली में कमेंट्री करती नजर आ रही हैं।