न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, प्रमुख गेंदबाज हुआ बाहर 

4 मैचों की इस सीरीज के साथ–साथ टंग द हंड्रेड से भी बाहर हो गए हैं
4 मैचों की इस सीरीज के साथ-साथ टंग द हंड्रेड से भी बाहर हो गए हैं

अगले हफ्ते न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। उनके युवा तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) चोट की वजह से इस श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब इस 15 सदस्यीय टीम में क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है।

Ad

4 मैचों की इस सीरीज के साथ–साथ टंग द हंड्रेड से भी बाहर हो गए हैं और वे अपनी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए शनिवार को किया ओवल में साउदर्न ब्रेव के साथ होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले से भी बाहर रहेंगे।

टंग ने हाल में इंग्लैंड के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था जहां उन्होंने अपना पहला टेस्ट आयरलैंड के खिलाफ खेला था तो वहीं, दूसरी बार वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले एशेज के मुकाबले में नजर आए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 30 अगस्त से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी जिसमें कुल 4 मुकाबले खेले जायेंगे।

न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए इग्लैंड टीम कुछ इस प्रकार:

जोस बटलर (कप्तान) डेविड मलान, हैरी ब्रूक, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, रेहान अहमद, सैम करन, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, आदिल रशीद, ब्रायडन कार्स, क्रिस जॉर्डन, गस एटकिंसन, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड।

टी20 टीम का चयन कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाने के नजरिये से हुआ है - जोस बटलर

टंग की चोट की खबर से पहले, द हंड्रेड एलिमिनेटर की शाम के दिन इंग्लैंड के सफेद गेंद कप्तान जोस बटलर ने टी20 टीम में विभिन्न खिलाड़ियों को अजमाने की बात दोहराई और कहा,

टी20 टीम का चयन कुछ अन्य खिलाड़ियों को आजमाने के नजरिये से हुआ है। मिल्स और जॉर्डन को ये बात बता दी गयी है कि हम विभिन्न प्रकार के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मैचों का परिचय कराना चाहते हैं ताकि हम देख सकें कि उनकी वर्तमान स्थिति क्या है।

उन्होंने आगे T20 क्रिकेट में डेथ गेंदबाजी के महत्व पर बात की और कहा,

क्रिकेट के छोटे प्रारूप में डेथ गेंदबाजी एक बड़े ध्यान देने वाली चीज है और हम देखना चाहते हैं कि कुछ विशिष्ट खिलाड़ी किस जगह पर खड़े हैं और हम उन्हें मौका देना चाहते हैं। बेशक, किसी को भी कभी भी बाहर नहीं किया जा सकता है, लेकिन अतिरिक्त प्रोत्साहन की आवश्यकता होने के संदर्भ में, मेरे नजरिये में हर खिलाड़ी को हमेशा प्रेरित होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications