कल शाम से पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो लोग उन्हें जबरदस्ती पकड़कर एक कमरे में ले जा रहे हैं। इस दौरान कपिल देव काफी डरे और सहमे हुए नजर आ रहे थे। उनके इस वीडियो को जिसने भी देखा सबको लगा कि क्या भारतीय दिग्गज को किसी ने किडनैप कर लिया है? वहीं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) समेत तमाम फैंस उनकी सलामती के लिए सवाल पूछते नजर आये थे।इस बीच उनके किडनैप होने वाली वीडियो की असली सच्चाई सामने आ गई है। दरअसल, ये वीडियो आगामी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए बनाये एक विज्ञापन के शूट के दौरान का था। डिज्नी+ हॉटस्टार ने वर्ल्ड कप के प्रचार के लिए ये पूरा कॉन्सेप्ट तैयार किया था। विज्ञापन का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे देखने के बाद चिंता मुक्त हो गए हैं।आप भी देखें यह वीडियो:बता दें कि वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और इस दौरान तमाम फैंस काफी उत्साह में हैं। इस तरह के विज्ञापन बनाकर कंपनियां फैंस के उत्साह को और बढ़ा रही हैं। कपिल भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। उनकी ही कप्तानी में भारत ने 1983 में अपना वर्ल्ड कप जीता था।5 अक्टूबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआतक्रिकेट का महाकुंभ इस बार भारत की सरजमीं पर खेला जायेगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से होगा, जो कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। कई टीमें इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच चुकी हैं। वहीं टीम इंडिया मेगा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए करेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा।