23 साल के लंबे इंटरनेशनल करियर के बाद केन्या के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान

(Photo Courtesy: ICC Twitter)
(Photo Courtesy: ICC Twitter)

केन्या (Kenya) के दिग्गज ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कॉलिन्स ओबूया (Collins Obuya) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। अफ्रीकण गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में युंगाडा से हार से बाद ओबूया ने यह फैसला किया है। अफ्रीकन गेम्स में युगांडा की टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया। उन्होंने इस मुकाबले में केन्या को 106 रनों से मात दी। वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने अफ्रीकन गेम्स में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमया। उन्होंने नामिबिया को फाइनल में 8 विकेट से मात दी।

Ad

कॉलिन्स ओबूयो ने केन्या के लिए साल 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर का आखिरी वनडे मुकाबला 2014 जनवरी में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। 42 वर्षीय यह दिग्गज खिलाड़ी केन्या के उस टीम का भी अहम हिस्सा थे जिसने 2003 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। हालांकि टीम को डरबन में भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते वक्त कॉलिन्स ओबूयो काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘मैंने 23 साल के लंबे करियर के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। केन्या के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं, अपने टीम के साथी खिलाड़ियों का और मेरे परिवार का जो मेरे साथ अच्छे और बुरे दोनों समय में साथ खड़े रहे। ये मेरे लिए शानदार करियर रहा जो मैं लंबे समय तक खेल सका। मुझे अपने करियर पर गर्व है लेकिन अब समय है कि मैं घर जाकर कोचिंग पर ध्यान लगाउं और क्रिकेट के लिए जो बेहतर है वह कर सकूं।’

कॉलिन्स ओबूयो ने केन्या के लिए 104 वनडे मैचों में प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उनके बल्ले से 2044 रन निकले। उन्होंने केन्या के लिए 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले। इस फॉर्मेट में उन्होंने 1794 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications