हाल ही में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रेड एप के लिए एक वीडियो में जीवन से जुड़ी अहम बातों और अपने करियर के कुछ किस्से साझा किये जिसमें उन्होंने अपने नाम को लेकर भी कहानी दर्शकों के साथ शेयर की राहुल द्रविड़ ने अपने करियर की शुरुआत 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर की लेकिन उससे पहले कर्नाटक में स्कूल क्रिकेट के दौरान उनके साथ एक दिलचस्प घटना घटी, जिसको याद करते हुए उन्होंने यह कहानी साझा की है।राहुल द्रविड़ की इस दिलचस्प कहानी सुनने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने उन्हें इसी नाम से बुलाने की दिलचस्पी दिखाई है केविन पीटरसन ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अब से आपको 'डेविड' हमेशा के लिए बुला रहा हूँ, दोस्त! यानी इस वीडियो के बाद से केविन पीटरसन राहुल द्रविड़ को डेविड कहकर बुलाएँगे आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ और केविन पीटरसन ने एक दूसरे के खिलाफ और साथ बहुत क्रिकेट खेला है दोनों खिलाड़ी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रह चुके हैं Kevin Pietersen🦏@KP24I’m now calling you David forever, buddy! 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 twitter.com/cred_club/stat…CRED@CRED_clubRahul Dravid talks about his century at Lord's, U19 world cup win and what cricket teaches him in our latest episode of The Long Game:youtu.be/mN1M0zs3YAk6:13 AM · Oct 14, 20213148129Rahul Dravid talks about his century at Lord's, U19 world cup win and what cricket teaches him in our latest episode of The Long Game:youtu.be/mN1M0zs3YAk https://t.co/OgTtgTuAfMI’m now calling you David forever, buddy! 🤣🤣🤣🤣🤣🤣 twitter.com/cred_club/stat…राहुल द्रविड़ ने 'राहुल डेविड' की पूरी कहानी में क्या बतायाराहुल द्रविड़ ने संक्षिप्त में बताया कि, 'उन दिनों जब आप शतक बनाते थे, तो वे आपकी तस्वीर और आपका नाम कागज पर छाप देते थे और मैं उत्साहित हो जाता था। मैं अगली सुबह उठता हूं और देखता हूं कि मेरा नाम राहुल द्रविड़ के बजाय 'राहुल डेविड' है। मुझे हंसना था और थोड़ा मुस्कुराना था, लेकिन मेरे लिए एक अच्छा सबक भी था। कि मैं खुद से बहुत आगे न निकलूं और महसूस करूं कि शायद मैं उतना प्रसिद्ध नहीं हूं और लोग इस समय वास्तव में मेरा नाम नहीं जानते हैं। वे अब भी मुझे 'द्रविड़' की जगह 'डेविड' कहते हैं। राहुल द्रविड़ ने क्रेड एप के इस वीडियो में कई दिलचस्प खुलासे भी किये जिसमें उन्होंने आईपीएल 2014 के एक मैच में टोपी फेंक कर अपना गुस्सा भी जाहिर किया था