वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने चौंकाने वाला रिकॉर्ड किया अपने नाम

किरोन पोलार्ड 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने
किरोन पोलार्ड 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने

वेस्‍टइंडीज (West Indies cricket team) के सीमित ओवर कप्‍तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने शुक्रवार को भारत (India Cricket team) के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया। पोलार्ड अपने करियर का 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

Ad

किरोन पोलार्ड 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले जबकि दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये किरोन पोलार्ड को 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने की शुभकामानाएं दी। बीसीसीआई ने ए‍क क्लिप शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान किरोन पोलार्ड को शुभकामनाएं, जो 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए तैयार हैं।'

पाकिस्‍तान के शोएब मलिक (124), भारत के रोहित शर्मा (121), पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज (119), इंग्लैंड के इयोन मोर्गन (115), बांग्लादेश के महमूदुल्लाह (113), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (112), आयरलैंड के केविन ओ' ब्रायन (110) और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (102) पोलार्ड से पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों का शतक जड़ चुके हैं।

किरोन पोलार्ड का टी20 इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। उन्‍होंने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 81 पारियों में 25.29 की औसत और 135.62 के स्‍ट्राइक रेट से 1561 रन बनाए। उनके खाते में है 99 छक्के दर्ज हैं। ऐसे में उनके पास 100वें मैच में 100 छक्के पूरे करने का शानदार मौका है। अगर पोलार्ड एक छक्का जड़ने में सफल होते हैं तो वो 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के आठवें और वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।

पोलार्ड से पहले टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम दर्ज है। गप्टिल ने अब तक टी20 इंटरनेशनल करियर में 165 छक्के जड़े हैं। इसके बाद दूसरे स्‍थान पर भारत के रोहित शर्मा (153), तीसरे पर वेस्‍टइंडीज के क्रिस गेल (124), चौथे पर इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मोर्गन (120), पांचवें पर ऑस्‍ट्रेलिया के आरोन फिंच (113), छठे पर वेस्‍टइंडीज के एविन लुईस (110) और सातवें पायदान पर न्‍यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (107) काबिज हैं।

मैच की बात करें तो वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्‍टइंडीज ने अपनी प्‍लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। कैरेबियाई टीम ने फेबियन एलेन की जगह जेसन होल्‍डर को शामिल किया। वहीं भारत ने अपनी प्‍लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications