मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को MI न्यूयॉर्क और सिएटल ऑर्कस के बीच खेला गया जिसे MI ने 6 विकेटों से जीता। इस मुकाबले में फैंस को निकोलस पूरन का तूफान देखने को मिला। फाइनल जीतने के बाद एक ओर जहाँ एमआई का पूरा स्क्वाड जश्न मनाने में व्यस्त था। वहीं, दूसरी तरफ टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड वीडियो (Kieron Pollard) कॉल के जरिये अपने करीबी दोस्त ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के मजे ले रहे थे।बता दें कि ड्वेन ब्रावो इस मेगा लीग में टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आये थे। प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद उनकी टीम चैलेंजर मुकाबले में एमआई के हाथों हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। फाइनल में जगह बनाने के बाद पोलार्ड को मैदान पर ब्रावो की खिंचाई करते हुए देखा गया था जिसमें वो इशारे के जरिये ब्रावो को घर रवाना होने के लिए कह रहे थे। MLC का टाइटल जीतने के बाद भी पोलार्ड, ब्रावो की टांग खींचते दिखे।दरअसल, मैच खत्म होने के बाद पोलार्ड ने अपने सबसे बड़े राइवल ड्वेन ब्रावो को वीडियो कॉल किया। पोलार्ड ने ब्रावो को बताया कि अब उनके पास भी एक खिलाड़ी के तौर पर 16 ट्रॉफी हो गई हैं और उन्होंने उनकी बराबरी कर ली है। MI ने इस वाकये का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,पहली बार मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जीता लेकिन सबसे पहले करीबी दोस्त ब्रावो को कॉल करना होगा। पोली खुश, हम खुश।MI New York@MINYCricketWon the 1st ever #MajorLeagueCricket but first, gotta call BFF Bravo! Happy Polly, happy us. #OneFamily #MINewYork pic.twitter.com/LLcWGlQKnd34660Won the 1st ever #MajorLeagueCricket 🏆 but first, gotta call BFF Bravo! 😉Happy Polly, happy us. 💙#OneFamily #MINewYork pic.twitter.com/LLcWGlQKndगौरतबल है कि आईपीएल 2023 का खिताब जीतने के बाद से ब्रावो कई बार इस बात को लेकर पोलार्ड का मजाक बनाते देखे गए थे कि उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर उनसे ज्यादा ट्रॉफी जीती हैं। हालाँकि, ट्रॉफी जीतने के मामले में अब दोनों दिग्गज बराबरी पर हैं।निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में जड़ा शतकइस मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर महज 40 गेंदों उन्होंने सौ रनों के आंकड़ें को पार कर लिया था। पूरन ने 55 गेंदों में दस चौके और 13 छक्के जड़ते हुए नाबाद 137 रन बनाये और टीम को 6 विकेटों से विजेता बनाने में अहम रोल अदा किया।