लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बेटे अगस्त्य के साथ नजर आ रहे हैं।दरअसल, आईपीएल 2023 (IPL) के खत्म होने के बाद क्रुणाल पांड्या अभी अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। इस बीच 20 जून, मंगलवार को उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक प्यारा वीडियो साझा किया। वीडियो में क्रुणाल अपने भाई हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य को सैल्यूट करना सीखा रहे हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए क्रुणाल ने कैप्शन में लिखा,मेरा नन्हा सिपाही। View this post on Instagram Instagram Postबता दें कि क्रुणाल और अगस्त्य के बीच की बॉन्डिंग बेहद शानदार है। क्रुणाल अक्सर अपने भतीजे के साथ मौज-मस्ती करते नजर आते हैं जिसके वीडियो और तस्वीर वह सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। क्रुणाल खुद भी एक बेटे के पिता है। उनकी पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने पिछले वर्ष जुलाई में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था और दोनों ने उसका नाम कवीर रखा है।वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो क्रुणाल पिछली बार आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर आये थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल ने आखिरी के कुछ मैचों में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाली थी। लखनऊ की टीम प्लेऑफ राउंड में जगह बनाने में सफल रही थी लेकिन पिछले सीजन की तरह इस बार भी LSG फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इस सीजन में 32 वर्षीय क्रुणाल ने 15 मैचों में 18.80 की औसत से 188 रन बनाये, जबकि गेंदबाजी में 9 विकेट हासिल किये। क्रुणाल अब घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं।