पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने WTC फाइनल में तेज गेंदबाजी आक्रमण चुनकर चौंकाया

भारतीय टीम
भारतीय टीम

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्‍मीपति बालाजी ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह के बजाय इशांत शर्मा को सौंपी।

Ad

विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम 18 जून को साउथैम्‍प्‍टन में केन विलियमसन की न्‍यूजीलैंड से महत्‍वपूर्ण मुकाबले में भिड़ेगी। बालाजी ने डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल और इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण में अपनी पसंद का खुलासा किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी ने कहा कि वह इंग्‍लैंड दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए पहली पसंद के रूप में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को शामिल करेंगे। बालाजी ने कहा कि विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम के लिए इशांत शर्मा का अनुभव काम आएगा क्‍योंकि सीनियर तेज गेंदबाज का वहां की परिस्थितियों में प्रदर्शन शानदार रहा है।

बालाजी के हवाले से न्‍यूज18 ने कहा, 'इस पल मैं इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को टॉप-3 में रखूंगा। चयन को लेकर हमेशा की चिंता की स्थिति बनी रहेगी। यह अच्‍छा है। आपको अन्‍य प्रतिभाओं ने दबाकर रखा है। मैं देखना चाहूंगा कि इंग्‍लैंड की पिच किस तरह बर्ताव करती हैं। इशांत शर्मा ने वहां पहले अच्‍छा प्रदर्शन किया है। मैच जिताने वाले गेंदबाजी स्‍पेल किए हैं। टेस्‍ट टीम के साथ तीन बार जा चुके हैं। उनके पास काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है। मैं उसका भरपूर उपयोग करना चाहूंगा।'

इशांत शर्मा होंगे लीडर: बालाजी

बालाजी ने आगे कहा, 'इशांत शर्मा तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा होंगे। मैं इशांत के साथ मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह को शामिल करना चाहू्ंगा। तीनों बिलकुल अलग गेंदबाज हैं, जहां इशांत डिफेंस खेल सकते हैं वहीं अन्‍य दो गेंदबाज आक्रामक होते हैं। नई गेंद के साथ इशांत शर्मा बाएं हाथ के बल्‍लेबाजों पर हावी हो सकते हैं। जब स्थिति हाथ से बाहर होगी तो मैं वापस इशांत शर्मा के पास लौटूंगा। वो चीजें पटरी पर ला सकते हैं।'

न्‍यूजीलैंड बल्‍लेबाजी क्रम केन विलियमसन, रॉस टेलर और बीजे वॉटलिंग सहित अन्‍य के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाजों को हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहना होगा। टीम इंडिया को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में एकमात्र सीरीज हार न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ही मिली है। न्‍यूजीलैंड ने अपने घर में भारतीय टीम का 2-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था।

वैसे भारतीय टीम ने छह सीरीज में 520 अंकों के साथ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्‍वालीफाई किया। भारत ने घर से दूर ऑस्‍ट्रेलिया, वेस्‍टइंडीज और मात दी जबकि बांग्‍लादेश, दक्षिण अफ्रीका और इंग्‍लैंड को घर में ही हराया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications