श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ने बाबर आजम को बताया नंबर 1, कोहली-तेंदुलकर की तुलना पर भी की बात

England v Pakistan - 3rd Royal London Series One Day International
बाबर एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते थे - चमिंडा वास

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चमिंडा वास (Chaminda Vass) ने एक इंटरव्यू में बाबर आजम (Babar Azam), विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे बड़े खिलाड़ी के विषय में अपनी बात रखी है। वास ने जहां बाबर को वर्तमान में दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज बताया है, तो वहीं, तेंदुलकर और कोहली के बीच रिकॉर्ड की तुलना पर भी अपनी बात रखी है।

Ad

वास फिलहाल लंका प्रीमियर लीग (LPL) के वर्तमान सीजन में कोलंबो स्ट्राइकर्स के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहें हैं और बाबर आजम उनकी इस टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर जुड़े हुए हैं।

बाबर एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहते थे - चमिंडा वास

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जब वास से पूछा गया कि LPL में आपकी टीम में बाबर सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, फिर भी उन्हें कप्तान क्यों नही बनाया गया? जिसपर इस बाएं हाथ के पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज गेंदबाज ने कहा,

बाबर आजम ने एक बैटर के रूप में खेलने की इच्छा जाहिर की और हमने उसका सम्मान किया। निरोशन डिकवेला हमारे कप्तान बनने जा रहे हैं। यदि आप बाबर आज़म को लें, तो हम सभी जानते हैं कि वह वर्तमान में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं और उनका प्रदर्शन और टीम के प्रति योगदान अद्भुत है। सभी युवा उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। मैं बहुत उत्साहित हूँ कि उन्हें लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए देखूँगा।

वास से आगे कोहली के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की बात पूछी गयी जिसपर इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

रिकॉर्ड तो किसी ना किसी के तोड़ने के लिए ही होते हैं। आप हमेशा के लिए रिकॉर्ड को नहीं बचा सकते। अलग-अलग युग, अलग-अलग खिलाड़ी, लेकिन मेरे विचार से, कोहली अभी भी जवान हैं और उनके पास बहुत समय है। उम्र सिर्फ एक अंक है, और उनके प्रदर्शन के तरीके से मुझे यकीन है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा करेंगे। हमने देखा है कि भारत ने विभिन्न पीढ़ियों को उत्कृष्ट क्रिकेटर पैदा किए हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications