हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर दिग्गज ने उठाये सवाल, दी तीखी प्रतिक्रिया 

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है। लाल ने कहा है कि वो चाहते हैं कि जब पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी करें तो गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन करें।

Ad

हाल ही में पांड्या की कप्तानी में भारत को मेजबान वेस्टइंडीज के हाथों 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उनकी कप्तानी को लेकर कई सवाल उठे थे।

हार्दिक को प्रदर्शन करना पड़ेगा - मदन लाल

मुंबई में एक कार्यक्रम में हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए मदन लाल ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी और प्रदर्शन पर प्रकाश डाला, साथ ही औपचारिक तौर पर भारतीय टी20 टीम की कमान मिलने पर कहा कि रोहित शर्मा के आधिकारिक तौर पर पद छोड़ने के बाद हार्दिक का भारतीय टी20 टीम का अगला कप्तान बनना लगभग तय है। लाल ने कहा,

देखिए, जिस तरह से वह टी20 में कप्तानी कर रहे हैं, वह निश्चित रूप से अगले कप्तान हो सकते हैं। लेकिन मेरी चिंता यह नहीं है। हार्दिक को प्रदर्शन करना होगा। वह बहुत प्रतिभाशाली हैं और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है मगर वो हार्दिक पांड्या कहां हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रन बनाये थे। मैं हार्दिक को उसी फॉर्म में देखना चाहता हूं।

लाल ने आगे कहा कि उन्हें खुशी है कि पांड्या फिर से गेंदबाजी कर रहे हैं और वह 12 साल के अंतराल के बाद भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कुंजी हो सकते हैं। लाल ने कहा,

मुझे इस बात की खुशी है कि वह गेंदबाजी कर रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप में वो हमें छठे गेंदबाज के रूप में चाहिए। टीम ने उन्हें एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका दी है और हार्दिक को यह सुनिश्चित करना है कि वह अच्छा प्रदर्शन करें।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार हार्दिक पांड्या ही भारत की टी20 टीम की कमान संभाल रहें हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications