दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa) के मौजूदा कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022 ) के बाद अपने पदभार से हट जायेंगे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे (AUS vs SA) पर दक्षिण अफ्रीका टीम टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसके लिए अंतरिम कोच का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के लिए मालिबोंग्वे मकेटा (Malibongwe Maketa) को दक्षिण अफ्रीका का अंतरिम कोच चुना गया है। मकेता इस समय दक्षिण अफ्रीका ए टीम के कोच हैं साथ ही नेशनल अकादमी को भी लीड कर रहे हैं और सीनियर टीम के साथ वह इंग्लैंड दौरे पर हाल ही में गए थे।आपको बता दें कि मालिबोंग्वे मकेटा ने 2017-2019 तक ओटिस गिब्सन के तहत सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच और फरवरी 2015 से वॉरियर्स फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है। मकेटा के नेतृत्व में वॉरियर्स ने दो सीमित ओवरों के वनडे फाइनल और टी20 टूर्नामेंट 2016-17 सत्र में फाइनल में जगह बनाई थी। ESPNcricinfo के अनुसार मौजूदा सपोर्ट स्टाफ में मौजूद गेंदबाजी कोच चार्ल्स लैंग्वेल्ट, बल्लेबाजी कोच जस्टिन सैमन्स और फील्डिंग कोच जस्टिन ओटोंग टीम के साथ बने रहेंगे। मालिबोंग्वे मकेटा ने इन सभी दिग्गजों के साथ काम किया हुआ है। अंतरिम कोच के बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए मुख्य कोच के पद के लिए भी वह आवेदन करेंगे।Proteas Men@ProteasMenCSAANNOUNCEMENT Current South Africa A coach Malibongwe Maketa has been appointed the #Proteas interim head coach for the upcoming three-match Test tour of Australia Read More bit.ly/3Dwm2TK#BePartOfIt36279ANNOUNCEMENT 🚨Current South Africa A coach Malibongwe Maketa has been appointed the #Proteas interim head coach for the upcoming three-match Test tour of Australia 👏Read More 🔗 bit.ly/3Dwm2TK#BePartOfIt https://t.co/rEOof81kJZदक्षिण अफ्रीका टीम टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी जिसमें तीन मुकाबले खेले जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच 17 दिसम्बर से ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में होगा। उसके बाद दूसरा मैच 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा और अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी से आयोजित होगा। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अहम होगी।