ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे (PAK vs AUS) पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है और टीम ने इस दौरे के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को चुना है। दौरे के लिए टेस्ट स्क्वाड में चुने गए मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ उनके घर में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा,24 साल में पाकिस्तान का पहला दौरा। इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।Marnus Labuschagne@marnus3cricketFirst tour to Pakistan in 24 years. So excited to be a part of this series twitter.com/ayan_acharya13…Ayan@ayan_acharya13"Hopefully, everything goes smoothly, and we get out there and play some awesome cricket and bring [international] cricket back to Pakistan, which I am sure people over there will enjoy."Marnus (@marnus3cricket ) is very excited about the Pakistan tour.sportstar.thehindu.com/cricket/austra…10:52 AM · Feb 8, 20227392725"Hopefully, everything goes smoothly, and we get out there and play some awesome cricket and bring [international] cricket back to Pakistan, which I am sure people over there will enjoy."Marnus (@marnus3cricket ) is very excited about the Pakistan tour.sportstar.thehindu.com/cricket/austra…First 🇦🇺 tour to Pakistan in 24 years. So excited to be a part of this series twitter.com/ayan_acharya13…लैबुशेन के ट्वीट पर पाकिस्तान क्रिकेट की भी प्रतिक्रिया आई और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा,हम सभी पाकिस्तान में आपको एक्शन में देखने का इन्तजार कर रहे हैं मार्नसPakistan Cricket@TheRealPCB@marnus3cricket We all in look forward to seeing you in action Marnus12:39 PM · Feb 8, 202284919@marnus3cricket We all in 🇵🇰 look forward to seeing you in action Marnusआपको बता दें कि लैबुशेन पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं लेकिन तब उन्होंने यूएई में खेला था। यह पहली बार होगा जब यह होनहार बल्लेबाज पाकिस्तान की सरजमीं पर अपने बल्ले का दमखम दिखायेगा।पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीमपैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा , मिचेल मार्श, माइकल नेसर और मिचेल स्वेपसनऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का पूरा शेड्यूलमार्च 4-8 - पहला टेस्ट, रावलपिंडीमार्च 12-16 - दूसरा टेस्ट, कराचीमार्च 21-25 - तीसरा टेस्ट, लाहौरमार्च 29 - पहला वनडे, रावलपिंडीमार्च 31 - दूसरा वनडे, रावलपिंडी2 अप्रैल - तीसरा वनडे, रावलपिंडी5 अप्रैल - एकमात्र T20I, रावलपिंडीऑस्ट्रेलिया की टीम इस दौरे के लिए क्वारंटाइन की प्रक्रिया अपने घर पर ही करेगी और 27 फरवरी को पाकिस्तान पहुँचने के बाद एक दिन आइसोलेशन में रहेगी तथा इसके बाद अभ्यास सत्र शुरू कर देगी।मेहमान टीम के टेस्ट खिलाड़ी पहले आएंगे, जबकि सफ़ेद गेंद के खिलाड़ियों के 24 मार्च तक आने की संभावना है। कंगारुओं ने दो दशक से भी ज्यादा समय तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है।