मार्नस लैबुशेन विश्‍व क्रिकेट में बाउंसर डालने के बजाय उसका डटकर सामना करने के लिए पहचाने जाते हैं। मगर ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित किया कि उनमें कई प्रतिभाएं हैं। इंग्‍लैंड में जारी काउंटी चैंपियनशिप में ग्‍लेमोर्गन का प्रतिनिधित्‍व करते हुए लैबुशेन ने इस सप्‍ताह लंकाशायर के खिलाफ ओल्‍ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में 'अजीब' गेंद डालने का प्रयास किया। यह वही मैदान है, जहां 2019 में एशेज सीरीज में लैबुशेन ने जैक लीच को आउट किया था।ग्‍लेमोर्गन के पांचवें बदलाव वाले गेंदबाज के रूप में आए लैबुशेन वैसे तो लेग स्पिनर करते हैं। मगर उन्‍होंने अपन रन-अप के दौरान गेंद की सीम पोजीशन बदली और बल्‍लेबाज ल्‍यूक वुड के सामने एक कड़क बाउंसर डाली। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने गेंद को छोड़ने का फैसला किया। वहीं ग्‍लेमोर्गन के विकेटकीप क्रिस कूक ने सिर की हाईट पर आई गेंद को अच्‍छे से पकड़ा।Lots of love for the wristspin bouncer 🥰Marnus Labuschagne keeping the batsman on his toes#LVCountyChamp pic.twitter.com/EMR1uLVDky— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) May 10, 2021मार्नस लैबुशेन काउंटी चैंपियनशिप में अपनी बाउंसर के कारण काफी बदनाम हुए हैं। ग्‍लेमोर्गन ने पिछले साल ट्विटर पर उनके द्वारा डाली गई शॉर्ट पिच गेंदों का संग्रह बनाकर प्रस्‍तुत किया था। बहरहाल, वर्षाबाधित मुकाबला ड्रॉ के नतीजे के साथ समाप्‍त हुआ। लैबुशेन ने 9 ओवर में 40 रन खर्च किए, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं कर सके।Here you go, @mesnilman - one of the world's best batsman, who bowls leg-spin, firing in bouncers at unsuspecting county cricketers 👀There's some serious heat on a few of these... 🔥#ThingsYouLoveToSee #GoGlam 🏏 https://t.co/Sct1VaiIIH pic.twitter.com/Cql2K5ZzSj— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) May 6, 2020इस बीच ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथी माइकल नेसर ने ग्‍लेमोर्गन के लिए शानदार डेब्‍यू किया और 22 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर दो विकेट झटके।लैबुशेन ने पुरानी यादें ताजा कीमार्नस लैबुशेन की बाउंसर ने काएस अहमद की याद दिलाई, जिन्‍होंने 2019 में अबुधाबी टी10 लीग में वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज आंद्रे रसेल को बाउंसर से डराया था। अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने पिछले साल बिग बैश लीग में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज शॉन मार्श के खिलाफ भी बाउंसर डाली थी, लेकिन इसका नतीजा थोड़ा अलग आया था।He wasn't expecting that 😅Remember when Qais Ahmad bounced Andre Russell in last year's #AbuDhabiT10? 🤯A brilliant bouncer, expertly evaded and casually caught by the keeper! 👏😎#InAbuDhabi #T10Cricket #SportInAbuDhabi pic.twitter.com/VVzrWe91uq— T10 League (@T10League) December 17, 2020स्पिन के किंग शेन वॉर्न भी अपने करियर में बाउंसर डाल चुके हैं। 2005 एशेज सीरीज के दौरान शेन वॉर्न ने बाउंसर डालकर केविन पीटरसन को दंग कर दिया था।मार्नस लैबुशेन ने 2019 में काउंटी चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस साल उसे दोहराने में नाकाम रहे हैं। पहले दो मैचों में वह 11 और 12 रन बना सके हैं। 26 साल के मार्नस लैबुशेन को इस महीने की शुरूआत में केंट के अनुभवी तेज गेंदबाज डैरेन स्‍टीवंस ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया था। इसके बाद गुरुवार को इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने लैबुशेन को खूबसूरत अंदाज में अपना शिकार बनाया। ग्‍लेमोर्गन अब गुरुवार को कार्डिफ में यॉर्कशायर के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी।