न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) के दिग्गज तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) 2023 के सीजन में सॉमरसेट टीम (Somerset) के लिए काउंटी क्रिकेट और टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आयेंगे। मैट हेनरी काउंटी चैंपियनशिप में 7 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे तो टी20 ब्लास्ट के सभी मैचों में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं। 11 मई को होने वाले सॉमरसेट बनाम लंकाशायर के बीच मुकाबले से मैट हेनरी अपने इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत करेंगे। उससे पहले वह पाकिस्तान में होने वाली वनडे सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड टीम के साथ जुड़े रहेंगे।मैट हेनरी ने कीवी टीम के लिए सभी फॉर्मेट में 89 मैच खेले है और उनका रोल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 में भी काफी अहम रहा था। उन्होंने इंग्लैंड में सॉमरसेट के लिए खेलने पर कहा कि, 'मैं इंग्लिश परिस्थितियों में खेलना पसंद करता हूँ और मैं सॉमरसेट टीम के साथ जुड़ने के लिए बेक़रार हूँ। सॉमरसेट एक ऐसे क्लब हैं जिसका बहुत सम्मान किया जाता है, और मैंने वहां के सेटअप के बारे में केवल अच्छी बातें ही सुनी हैं। मैं आगामी चुनौती को लेकर उत्साहित हूं, और मुझे उम्मीद है कि मैं सॉमरसेट के लिए मैदान पर और बाहर दोनों जगह बड़ा योगदान दे सकता हूं।'Somerset Cricket 🏏@SomersetCCCSomerset County Cricket Club are delighted to announce @Matthenry014 will be joining us as an overseas player The New Zealand International seamer will join up with his new teammates following the Black Caps’ ODI series against Pakistan...#WeAreSomerset #WelcomeMattHenry22212Somerset County Cricket Club are delighted to announce @Matthenry014 will be joining us as an overseas player 🇳🇿The New Zealand International seamer will join up with his new teammates following the Black Caps’ ODI series against Pakistan...#WeAreSomerset #WelcomeMattHenryआपको बता दें कि मैट हेनरी इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप में केंट क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके हैं, जहाँ उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी। इसके अलावा उन्होंने डर्बीशायर और वॉरसेस्टरशायर के लिए भी हिस्सा लिया है। सॉमरसेट के हेड कोच जेसन केर ने मैट हेनरी के जुड़ने पर कहा कि, 'हमारी गेंदबाजी लाइन अप में मैट हेनरी का होना काफी रोमांचक होगा। हमारे पास बेहतरीन गेंदबाजों की मौजूदगी है, जो रेड बॉल क्रिकेट में 20 विकेट ले सकते हैं और अब हेनरी के आने से हमारी टीम और भी मजबूत हो गई है। मैट हेनरी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 388 विकेट प्राप्त किये है तो टी20 क्रिकेट में उनके नाम 102 विकेट हैं।Somerset Cricket 🏏@SomersetCCC Test Wickets T20 Wickets First Class Wickets. First Class Average @Matthenry014 is some player #WeAreSomerset #WelcomeMattHenry8195️⃣5️⃣ Test Wickets1️⃣0️⃣2️⃣ T20 Wickets3️⃣8️⃣8️⃣ First Class Wickets2️⃣4️⃣.0️⃣2️⃣ First Class Average @Matthenry014 is some player 🔥🔥🔥#WeAreSomerset #WelcomeMattHenry