मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने 18 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों (महिला व पुरुष) को अपने क्लब की आजीवन सदस्यता सम्मान के तौर पर प्रदान की है। इन 18 खिलाड़ियों में 2 भारतीय (Indian Cricket Team) प्लेयर भी हैं, जिसमें पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जवगल श्रीनाथ (Javagal Srinath) और स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का नाम शामिल है। इनके अलावा 4 इंग्लैंड, 4 दक्षिण अफ्रीका, 3 वेस्टइंडीज, 2 ऑस्ट्रेलियाई, 1-1 श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और जिम्बाब्वे से खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है।इंग्लैंड (England) के खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान सर एलिस्टेयर कुक (Sir Alastair Cook), इयान बेल (Ian Bell), मार्कस ट्रेस्कोथिक (Marcus Trescothick) और पूर्व महिला विकेटकीपर सारा टेलर (Sarah Taylor) का नाम शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में हाशिम अमला, हर्शल गिब्स, जैक्स कैलिस और मोरेने मोर्कल को इस सम्मानित सूची में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेमियन मार्टिन और महिला बल्लेबाज अलेक्स ब्लैकवेल को चुना गया है। विंडीज के तीन खिलाड़ियों को इस लिस्ट में सम्मान मिला है, जिसमें मौजूदा कमेंटेटर इयान बिशप, शिवनारायण चन्द्रपॉल व रामनरेश सरवन का नाम शामिल किया गया। तीन अन्य देशों न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका और जिम्बाब्वे से क्रमश, सारा मैकग्लेशन, रंगना हेराथ और ग्रांट फ्लावर को सदस्यता देकर सम्मानित किया गया है। MCC ने इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा दी उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एमसीसी दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों को क्लब की मानद आजीवन सदस्यता प्रदान करता है। हमें इस विशेषाधिकार से सम्मानित किए गए लेटेस्ट पुरुषों और महिलाओं के नामों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।Marylebone Cricket Club@MCCOfficialMCC awards Honorary Life Membership of the Club to some of the world’s finest cricketers.We are delighted to announce the names of the latest men and women to have been bestowed with this privilege:1:31 AM · Oct 19, 202115829MCC awards Honorary Life Membership of the Club to some of the world’s finest cricketers.We are delighted to announce the names of the latest men and women to have been bestowed with this privilege:इंग्लैंड की पूर्व विकेट कीपर सारा टेलर ने इस लिस्ट में शामिल होने पर बड़ी बात कही है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब की तरफ से मिली आजीवन सदस्यता के सम्मान की लिस्ट में शामिल होना पर मैं इसकी महत्वता आपको बता भी नहीं सकती। जिन खिलाड़ियों के साथ मेरा नाम लिस्ट में आया है वह मेरे लिए शानदार रहा। मैं पुरुष और महिला खिलाड़ियों को इस सम्मानित लिस्ट में शामिल होने पर बधाई देना चाहती हूँ। Sarah Taylor@Sarah_Taylor30Can't even tell you what this means to be awarded Honorary Life Membership of @MCCOfficial ! To be alongside those names is completely humbling. Congrats to the men and women who received this wonderful honour 👏2:07 AM · Oct 19, 2021117549Can't even tell you what this means to be awarded Honorary Life Membership of @MCCOfficial ! To be alongside those names is completely humbling. Congrats to the men and women who received this wonderful honour 👏 https://t.co/eKPsoWXzwN