'विराट कोहली को अब थोड़ा संभलना चाहिए', पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने कही चौंकाने वाली बात

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल होल्डिंग (Michael Holding) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। माइकल होल्डिंग के अनुसार विराट कोहली को अब थोड़ा संभलना चाहिए, क्योंकि वो अब मैदान पर ज्यादा ही एक्सप्रेसिव हो जाते हैं। माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली के मैदान पर दिखने वाली व्यक्तित्व की तुलना विंडीज के ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे विव रिचर्ड्स से की है।

Ad

एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली के मैदान पर दिखने वाले नेचर को लेकर कहा कि विराट कोहली उन लोगों में से हैं, जो दिल के साथ मैदान पर उतरते हैं। वह आपको मैदान पर बताते हैं कि उनके अन्दर किस प्रकार की भावनाएं चल रही है लेकिन मेरे अनुसार वह कभी-कभी इन बातों को ज्यादा दर्शा देते हैं। यही विराट कोहली हैं जो आपको मैदान पर दिखाई देते हैं। विराट कोहली इस सन्दर्भ में विव रिचर्ड्स जैसे हैं लेकिन दोनों खिलाड़ियों की यही पर्सनालिटी है। अब उनको थोड़ा बहुत संभलना चाहिए, लेकिन यदि आप ऐसा करेंगे तो शायद ही सफल हो पायेंगे।

यह भी पढ़ें - श्रीलंका दौरे के लिए निकली टीम इंडिया, BCCI ने लिखा 'हम तैयार हैं'

माइकल होल्डिंग ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर कहा कि मैंने उन्हें टीम इंडिया के लिए केवल इंग्लैंड दौरे पर और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छे से देखा है और मुझे लगता है उन्हें अब आराम से सोचना चाहिए और संभलना चाहिए। ताकि उनकी टीम भी संभलती हुई नजर आये। हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

यह भी पढ़ें - श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को मिली बड़ी सज़ा, इंग्लैंड से वापस भेजा जाएगा

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को तीसरी बार आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मैच में हार मिली है। मैदान पर उनकी उत्सुकता, जोश और जूनून को देख हर कोई अपनी अलग प्रतिक्रिया देता हुआ नजर आता है। विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में 20 दिन के ब्रेक पर हैं। उसके बाद उनके सामने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की बड़ी चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications