मिचेल स्टार्क ने अपनी पत्नी को अंतरराष्ट्रीय करियर की खास उपलब्धि पर दी बधाई, इंस्टाग्राम पर शेयर की स्टोरी 

Photo Courtesy: Telegraph India
Photo Courtesy: Telegraph India

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इन दिनों आगमी वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खेलने के लिए भारत में हैं। वह टीम के साथ टूर्नामेंट की तैयारी में व्यस्त हैं। वहीं उनकी पत्नी एलिसा हीली (Alysaa Healy) भी इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला गया जिसमें एलिसा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की, जिसके लिए मिचेल ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी।

Ad

दरअसल, 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा कंगारू टीम की प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। रविवार को वह वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 250वां मुकाबला खेलने उतरीं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान भी निभाया। स्टार्क ने इस उपलब्धि पर अपनी पत्नी को बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की। इस तस्वीर में एलिसा के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़े दिखाए गए थे और उन्होंने कैप्शन में लिखा,

सुपर प्राउड।
मिचेल स्टार्क की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
मिचेल स्टार्क की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

गौरतलब है कि दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक 7 टेस्ट, 98 वनडे और 145 टी20 मिलाकर कुल 250 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5580 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और 32 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। वहीं दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 147 रन बनाये थे।

जवाबी पारी में मेजबान टीम ने इस टारगेट को महज 13.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कंगारू टीम की ओर से इस जीत की नायिका कप्तान एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा रहीं। मैक्ग्रा ने 32 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 60 रन बनाये, जबकि हीली ने 29 गेंदों में 56 रनों का योगदान दिया। उनकी इस पारी में सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications