अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट का खुमार फैंस पर सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस लीग में मंगलवार को MI न्यूयॉर्क (MI New York) और सिएलट ओरकास के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का पावर फैंस को देखने को मिला। दरअसल, पोलार्ड ने इस मुकाबले में इतना लंबा छक्का जड़ा की गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। पोलार्ड के छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पोलार्ड ने जड़ा एमएलसी का सबसे लंबा छक्कामंगलवार को एमएलसी में एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओरकास के बीच मैच खेला गया। इस मैच में एमआई की टीम पहले बैटिंग कर रही थी। मैच का 12वां ओवर सिएटल के लिए कैमरन गैनन लेकर आए। उस वक्त एमआई के लिए स्ट्राइक पर कप्तान किरोन पोलार्ड मौजूद थे। इस ओवर में कैमरन ने एक शॉर्ट पिच बॉल फेंकी इस गेंद पर पोलार्ड टूट पड़े और बल्ले से तेज प्रहार किया। पोलार्ड के इस शॉट में इतना पावर था कि गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर गिरी। पोलार्ड का यह छक्का 110 मीटर का था। यह मेजर लीग क्रिकेट का सबसे लंबा छक्का रहा। पोलार्ड के छक्के का वीडियो एमएलसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है।Major League Cricket@MLCricketONE HUNDRED... AND TEN METERS!Kieron Pollard with the BIGGEST SIX of #MajorLeagueCricket!/ (11.2) pic.twitter.com/QGvQ2j2Lvs11912ONE HUNDRED... AND TEN METERS!😱Kieron Pollard with the BIGGEST SIX of #MajorLeagueCricket!1⃣1⃣4⃣/3⃣ (11.2) pic.twitter.com/QGvQ2j2Lvsकिरोन पोलार्ड का बल्ला सिएटल के खिलाफ इस मुकाबले में जमकर चला उन्होंने इस मैच में 18 गेंद पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। पोलार्ड ने अपनी पारी में 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। हालांकि इस तूफानी पारी के बाद भी उनकी टीम एमआई न्यूयॉर्क यह मुकाबला जीत नहीं सकी और टीम को सिएटल के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सिएटल के लिए इस मैच में हेनरिक क्लासेन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा और अपनी टीम को मैच जिताया।