MLC 2023 : राशिद खान को मिला उनका डुप्लीकेट खिलाड़ी, फोटो देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज

नौमान अनवर और राशिद खान (फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
Photo Courtesy : Seattle Orcas Twitter

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) को इस समय दुनिया का बेस्ट टी20 स्पिनर माना जाता है। उन्होंने दुनिया के अलग-अलग देशों में खेलते हुए अपने स्पिन का जादू दिखाकर यह साबित भी किया है। राशिद फिलहाल अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट खेल रहे हैं। इस लीग के दौरान एक अजीब घटना घटी। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें राशिद खान अपने डुप्लीकेट से मिलते नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर देख फैंस भी कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिरी असली राशिद है कौन।

Ad

अपने डुप्लीकेट से मिले राशिद खान

मेजर लीग क्रिकेट की टीम सिएटल ओरकास ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सिएटल के स्टार बल्लेबाज नौमान अनवर ने एमआई न्यूयॉर्क के स्पिनर राशिद खान के साथ मुलाकात की। फ्रेंजाइजी ने नौमान और राशिद की जो फोटो शेयर की है। उसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के डुप्लीकेट की तरह नजर आ रहे हैं। नौमान और राशिद का चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है। फैंस भी राशिद की यह फोटो देख उन्हें पहचान पाने में कंफ्यज हो रहे हैं।

Ad

आपको बता दें कि मेजर लीग क्रिकेट में राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क से खेलते हैं वहीं नौमान अनवर सिएटल ओरकास का हिस्सा हैं। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को ही मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में नौमान ने अपनी टीम के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं राशिद खान की बात करें तो उन्होंने इस मुकाबले में सिएटल के दो विकेट झटके। हालांकि राशिद एमआई न्यूयॉर्क को यह मुकाबला नहीं खेल सकें। इस मुकाबले में सिएटल ओरकास ने एमआई न्यूयॉर्क को 2 विकेट से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच काफी रोमांचक रहा और इसका नतीजा आखिरी ओवर में निकल सका।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications