टेक्सॉस सुपर किंग्स और सिएटल ओरकास (TSK vs SOR) के बीच मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार, 28 जुलाई को डलास में आमने-सामने होगी। इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जबकि हारने वाली टीम एलिमिनेटर की विनर टीम से खेलेगी। वहीं क्वालीफायर मुकाबले को लेकर सुपर किंग्स की टीम कड़ी मेहनत कर रही है। मैच से पहले किंग्स के गेंदबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, जिसका वीडियो सामना आया है।टेक्सॉस सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहायाटेक्सॉस सुपर किंग्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुपर किंग्स के गेंदबाज जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर अपने साथी खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुर सिखाते दिखाई दे रहे हैं। सिएटल ओरकास के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में सुपर किंग्स की टीम को अपने गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।Texas Super Kings@TexasSuperKingsThe good part is all that we work towards 🦁 #WhistleForTexas pic.twitter.com/PNnqXbLT2s104254The good part is all that we work towards 🦁⭐️ #WhistleForTexas pic.twitter.com/PNnqXbLT2sगौरतलब है कि इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए लीग मैच में सिएटल ओरकास ने बाजी मारी थी। ओरकास की टीम ने फाफ डू प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सॉस सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था। वहीं अब सुपर किंग्स की टीम अपना हिसाब बराबर करना चाहेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।आपको बता दें कि सिएटल ओरकास ने पूरे टूर्नामेंट में गजब का खेल दिखाया है। सिएटल ओरकास की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 4 में जीत हासिल की, जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा। सीटल ऑर्कस 8 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर रही। वहीं, टेक्सॉस सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही। टीम ने 5 मुकाबले खेले, जिसमें 3 जीते और 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।