'बाबर आजम का कप्तानी छोड़ना...', पाकिस्तान के नए कोच ने दिया बड़ा बयान

Pakistan v Australia: Warm Up - ICC Men
वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम ने छोड़ी थी कप्तानी

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में बहुत खराब रहा था। भारत में हुए इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम 9 मैच में सिर्फ 4 मैच जीत सकी जबकि 5 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी। पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट भी बदले गए।

Ad

पाकिस्तान टीम के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने बताया कि कैसे बाबर आजम का कप्तानी छोड़ना उनके बल्लेबाजी के लिए फायदेमंद होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बात करते हे ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे पर कोच की भूमिका में दिखने वाले मोहम्मद हफीज ने कहा कि, 'बाबर आजम ने एक बल्लेबाज के रूप पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। अब कप्तान नहीं रहने पर उन पर से दवाब कम हो जाएगा। कप्तानी निश्चित रूप से एक क्रिकेटर पर दवाब बढ़ाती है लेकिन अगर कोई इससे इंकार करता है तो वह गलत है। इस दवाब के कम होने के साथ मुझे लगता है बाबर का प्रदर्शन बेहतर होगा।'

मोहम्मद हफीज ने आगे कहा कि, 'वह पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपना बेस्ट योगदान दे रहे हैं और मुझे लगता है कि पाकिस्तान को सफल बनाने में वह अपने प्रदर्शन से और मदद करेंगे। मैं उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद कहता हूं।'

हफीज का यह बयान तब आया है जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रवाना होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज के लिए फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम जमकर अपनी तैयारियां कर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तैयारियों को देखते हुए यही माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के साथ टक्कर के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया में कैसा प्रदर्शन करती है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications