भारत में क्रिकेट यहां के लोगों का सबसे पसंदीदा खेल है और ये बात किसी से छुपी नहीं है। यही वजह है कि फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं। इस खेल के साथ फैंस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में कई मैचों के दौरान टीम मैनेजमेंट द्वारा लिए गए किसी गलत फैसले से उन्हें बुरा भी बहुत जल्दी लग जाता है। ऐसा ही एक वाकया अब सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक फैन ने क्रिकेट देखना इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि मैच में शानदार प्रदर्शन के बावजूद एक खिलाड़ी को अगले मैच की प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था।दरअसल, हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम है मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) जो कि भारत (Indian Cricket Team) के प्रमुख खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। कैफ अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग के लिए भी फैंस के बीच काफी फेमस रहे हैं। 28 जून को उनका एक ट्वीट सामने आया जिसमें वो अपने फैन को वर्ल्ड कप 2023 में भारत को सपोर्ट करने की बात कह रहे हैं।बता दें कि उनके इस फैन ने अपने ट्वीट में कैफ को टैग करे हुए लिखा था कि इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच मे सर्वाधिक 91 रन बनाने के बावजूद आपको अगले मैच की प्लेइंग XI से बाहर कर दिए जाने के बाद मैंने क्रिकेट मैच देखना बंद कर दिया। कैफ ने ट्वीट के रिप्लाई में जवाब देते हुए लिखा,छोड़ों पुरानी बातें आरिफ। क्रिकेट क्रिकेटरों से भी बड़ा है। फैंस के बिना खेल कुछ भी नहीं है। वर्ल्ड कप भारत में है, टीम इंडिया का समर्थन करें और खेल से फिर से प्यार करें।Mohammad Kaif@MohammadKaifChodo purani baatein Arif. Cricket is bigger than cricketers. The game is nothing without fans. World Cup is in India, support Team India and fall in love with the game again. twitter.com/arifmunnaraza2…Arif Raza@arifmunnaRaza2@MohammadKaif I stopped watching @BCCI cricket matches after you were dropped in the next match despite scoring highest run of 91 runs in the previous test match at Nagpur against England.211099@MohammadKaif I stopped watching @BCCI cricket matches after you were dropped in the next match despite scoring highest run of 91 runs in the previous test match at Nagpur against England.Chodo purani baatein Arif. Cricket is bigger than cricketers. The game is nothing without fans. World Cup is in India, support Team India and fall in love with the game again. twitter.com/arifmunnaraza2…गौरतलब है कि इस ट्वीट में जिस टेस्ट मैच की बात हो रही है वो साल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेला गया था जिसमें मोहम्मद कैफ ने भारत की पहली पारी में 91 रन बनाये थे। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच ड्रा रहा था। इसके बाद सीरीज के बाकी दोनों मैचों में कैफ को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी। इंग्लैंड के इस दौरे पर तब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कप्तान थे।