भारतीय टीम को जल्द मिलेगा मोहम्मद शमी का साथ, बीसीसीआई ने साझा की बड़ी अपडेट

India v New Zealand: Semi Final - ICC Men
वर्ल्ड कप में शमी ने किया था कमाल

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में भारत 3-1 की अजेय बढ़त बनाए हुए है। इस सीरीज में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। शमी ने हाल ही में लंदन में एड़ी की सर्जरी कराई है। अब उनके सर्जरी के बाद बीसीसीआई ने उनके चोट और रिहैब को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है।

Ad

बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवें मुकाबले से पहले प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि ‘मोहम्मद शमी के दाएं एड़ी की सफल सर्जरी 26 फरवरी को हो गई है। वह अच्छी तरह से रिकवर हो रहे हैं और बहुत जल्द नेशनल क्रिकेट अकादमी बैंग्लोर में रिहैब के लिए जुड़ेंगे।’ बीसीसीआई के अपडेट के बाद फैंस को काफी राहत मिली है। दरअसल, माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दिग्गज तेज गेंदबाज पूरी तरह से रिकवर हो जाएंगे।

मोहम्मद शमी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आए थे। इस मेगा टूर्नामेंट के बाद से शमी भारतीय टीम में चोट के कारण जुड़ नहीं पाए हैं। कुछ दिनों पहले शमी ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि वर्ल्ड कप में भी वह एड़ी की चोट से जूझ रहे थे हालांकि तब भी उन्होंने भारत के लिए खेलना जारी रखा और दर्द के लिए पेन किलर इंजेक्शन लेते रहे। शमी ने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट झटके थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

बीसीसीआई के अपडेट के पहले खुद मोहम्मद शमी ने 27 फरवरी को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से अपने सफल सर्जरी की जानकारी फैंस के साथ साझा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की थी। फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि यह स्टार तेज गेंदबाज जल्द से जल्द रिकवर होकर मैदान पर फिर से धमाकेदार अंदाज में वापसी करें।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications