वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल के दौरान भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की माँ अंजुम आरा की तबियत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद शमी अब अपने घर वापस लौट आये हैं। अपने बेटे को देखने के बाद अंजुम आरा की तबितयत में भी सुधार देखने को मिला।बुधवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें शमी अपनी माँ के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा,तुम मेरे लिए बहुत मायने रखती हो माँ। आशा है आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। View this post on Instagram Instagram Postअनुभवी तेज गेंदबाज की बहन शबीना खातून ने अपनी माँ की तबियत की अपडेट देते हुए बताया था कि उन्हें दो दिनों से हल्का बुखार था। वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन सुबह से ही बुखार बढ़ गया था। जब उन्हें ज्यादा तकलीफ होने लगी तो नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया था। वहां से दोपहर में ही दवाई लेकर वह घर लौट आईं थीं।वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने बल्लेबाजों पर बरपाया कहरवर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में शुरुआत चार मैच मिस करने के बावजूद मोहमद शमी टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने सात मैचों में 10.70 की औसत से 24 विकेट हासिल किये। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी शमी अब पहले स्थान पर आ गए हैं।शमी वनडे करियर में तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 18 मैचों में 13.52 की औसत से 55 विकेट झटके हैं। वहीं 7/57 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें पायदान पर काबिज हैं।