बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष छोड़ेंगे अपना पद, सरकार में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

Photo Courtesy : Walton via ESPNcricinfo
Photo Courtesy : Walton via ESPNcricinfo

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Najmul Hasan) 12 साल बाद अपने पद को छोड़ सकते है। नजमुल हसन ने हाल ही के आम चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्होंने किशोरगंज-6 से चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की, जिसके बाद अब वह बांग्लादेश की नवनिर्वाचित सरकार में मंत्री पद का भार सँभालते हुए नजर आयेंगे। नजमुल हसन को सरकार की तरफ से युवा व खेल मंत्रालय दिया जा रहा है। हालांकि नजमुल हसन ने दोनों पद को सँभालने को लेकर रिपोर्टर्स से कहा कि, 'मेरे दोनों पदों पर रहने को लेकर कानून में कोई दिक्कत नहीं है।'

Ad

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'मंत्रालय मिलने और बीसीबी के पद से हटने के बीच कोई संबंध नहीं है क्योंकि पहले भी कई मंत्री थे जिन्होंने इस तरह से भूमिकाएं निभाईं। यह विदेशों में भी है और इसलिए यह मुद्दा नहीं है। लेकिन यह अच्छा होगा अगर ऐसा (दोनों पदों पर बने रहना) न हो क्योंकि तब मेरे बारे में अटकलें लगाई जा सकती हैं कि मैं क्रिकेट को प्राथमिकता दूंगा लेकिन मैं हर चीज को प्राथमिकता देना चाहता हूं।'

नजमुल हसन ने बोर्ड के नए अध्यक्ष का संकेत देते हुए कहा कि, 'जो लोग अब बीसीबी में निदेशक के रूप में बने हुए हैं, उनमें से ही एक को चुनना होगा। किसी को बाहर से आने पर मौका नहीं मिलेगा।' आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के आगामी चुनाव अक्टूबर 2025 में होने है लेकिन नजमुल हसन के जाने के बाद अंतरिम अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। नजमुल हसन साल 2012 से इस अहम पद पर बने हुए और अब 12 साल बाद वह मंत्रालय में जा रहे है। इसलिए उन्हें इस पद से दूरी बनानी होगी हालंकि मंत्रालय में भी वह खेल खेलों पर ध्यान देंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications