नेपाल के गेंदबाज ने राशिद खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा, वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास

Photo Courtesy : Getty Images
Photo Courtesy : Getty Images

नेपाल क्रिकेट टीम (Nepal Cricket Team) के दिग्गज स्पिन गेंदबाज संदीप लामिचाने (Sandeep Lamichhane) ने वनडे क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। एकदिवसीय प्रारूप में वह सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) के रिकॉर्ड को पछाड़ यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में आज हुए नेपाल बनाम ओमान के मुकाबले में संदीप लामिचाने ने यह उपलब्धि हासिल की है। संदीप लामिचाने ने 42वें वनडे मैच में 100 विकेट हासिल कर लिए हैं।

Ad

संदीप लामिचाने ने ओमान के अदील शफीक को आउट कर एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना 100वां विकेट प्राप्त किया। उन्होंने महज 42 मैचों में यह कारनामा बनाया है। उनसे पहले राशिद खान के नाम यह रिकॉर्ड था जिन्होंने 44 वनडे मैचों में 100 विकेट प्राप्त किये थे। संदीप लामिचाने ने अपने वनडे करियर में 42 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 102 विकेट प्राप्त कर लिए हैं। आज ओमान के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 3 अहम विकेट झटके। संदीप लामिचाने ने 8 देशों के खिलाफ यह सभी विकेट झटके हैं। हालांकि एसोसिएट नेशन होने के चलते उनका और उनकी टीम का मुकाबला दिग्गज टीमों से अभी तक नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि संदीप लामिचाने के लिए पिछले कुछ महीने सही नहीं रहे थे। उन्हें एक लड़की के उत्पीड़न के मामले में जेल जाना पड़ा था लेकिन पेरोल पर बाहर आकर और कोर्ट से परमिशन लेकर वह नेपाल टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि उनपर अभी किसी प्रकार के आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं। संदीप लामिचाने के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते नेपाल ने ओमान पर एकतरफा जीत हासिल की नेपाल ने ओमान को 84 रनों से हरा दिया है, जिसमें कुशल मल्ला को उनके बेहतरीन शतक की बदौलत प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications