न्‍यूजीलैंड दौरे के लिए नीदरलैंड्स टीम की घोषणा

नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने कई युवाओं को मौका दिया है
नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम ने कई युवाओं को मौका दिया है

नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket team) के कोच रेयान कैंपबेल (Ryan Campbell) ने न्‍यूजीलैंड दौरे (Netherlands tour of New Zealand) के लिए राष्‍ट्रीय टीम की घोषणा की, जिसकी शुरूआत 25 मार्च को टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ होगी। नीदरलैंड्स की टीम मार्च और अप्रैल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

Ad

कैंपबेल ने अपने बयान में कहा, 'न्‍यूजीलैंड हमारे लिए शानदार चुनौती पेश करेगा क्‍योंकि पिछले पांच सालों में वह दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ सफेद गेंद टीमों में से एक है। हमारे पास अपनी कुछ सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिभाओं को मौका देने का शानदार मौका है और विक्रमजीत सिंह के लौटने से उत्‍साह का माहौल बना हुआ है।'

कैंपबेल ने आगे कहा, 'उनके साथ अंडर-19 टीम के साथी शरीज अहमद जुड़ेंगे, जिन्‍हें अंडर 19 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर्स में शानदार प्रदर्शन करने के बाद राष्‍ट्रीय डच टीम के लिए पहली बार मौका मिला है। इन दो के साथ अंडर-19 टीम के साथी आर्यन दत्‍त भी जुड़ेंगे, जिन्‍हें अफगानिस्‍तान के खिलाफ अच्‍छी गेंदबाजी के बाद एक और मौका मिला है।'

कैंपबेल ने कहा, 'हमारी युवाओं के साथ सीनियर खिलाड़‍ियों स्‍टीफन मीबर्ग, मैक्‍स ओ डाउड और लोगन वान बीक का दोबारा स्‍वागत है जो इस स्‍क्‍वाड में अनुभव जोड़ेंगे।'

नीदरलैंड्स और न्‍यूजीलैंड के बीच एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 2 अप्रैल और तीसरा व अंतिम वनडे 4 अप्रैल को खेला जाएगा

नीदरलैंड्स स्‍क्‍वाड: पीटर सीलर (कप्‍तान), स्‍टीफन मीबर्ग, मैक्‍स ओ डाउड, स्‍कॉट एडवर्ड्स, बेस डी लीड, विक्रमजीत सिंह, आर्यन दत्‍त, लोगन वान बीक, फिलिप बोइसेवेन, ब्रेंडन ग्‍लोवर, फ्रेड क्‍लासेन, रेयान क्‍लेन, क्‍लेटन फ्लॉयड, बोरिस गोर्ली और शरीज अहमद।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications