कुलदीप यादव ने KKR को लेकर दिया था भड़कीला बयान, नितीश राणा ने बताई पूरी सच्‍चाई

नितीश राणा
नितीश राणा

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के ओपनर नितीश राणा ने कुलदीप यादव के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें चाइनामैन ने कहा था कि फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) को गंभीरता से नहीं लिया। राणा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था भले ही टीम में कुछ सुधार की गुंजाइश जरूर थी।

Ad

केकेआर का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन काफी लचर रहा था। वह सीजन के निलंबित होने के समय अंक तालिका में सातवें स्‍थान पर थी। स्‍पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्‍यू में कुलदीप यादव ने टीम के माहौल की तुलना गौतम गंभीर युग से की थी। बता दें कि आईपीएल 2021 में कुलदीप यादव को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।

कुलदीप ने कहा था कि गंभीर के नेतृत्‍व में जैसी टीम थी, इस साल केकेआर में जीत की भूख वैसी नजर नहीं आई।

नितीश राणा ने हालांकि टीम के खराब प्रदर्शन पर इस प्रतिक्रिया को माना। उन्‍होंने इंडिया टीवी से बातचीत में कहा, 'निश्चित है कि जब कोई टीम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर रही है तो लोग कई बातें कहेंगे। केकेआर का खिलाड़ी होने के नाते मुझे नहीं लगता कि इस तरह की कोई बात थी। निश्चित है कि जब हम हारे तो सुधार करना था और भले ही हम जीते भी तो भी हमेशा सुधार की जरूरत रही।'

राणा ने कहा, 'मेरे विचार में मुझे और शुभमन को भारतीय खिलाड़ी होने के नाते और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। अगर हम थोड़ा ज्‍यादा योगदान देते तो इससे केकेआर को मदद मिलती और हम संभवत: ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते।'

केकेआर ने आईपीएल 2021 में सात में से केवल दो ही मैच जीते थे। अब जब आईपीएल दोबारा शुरू होगा तो केकेआर को लगभग अपने सभी मैच जीतने होंगे ताकि वह क्‍वालीफायर में जगह बना सके। वैसे टीम इस समय अजब स्थिति में है क्‍योंकि कप्‍तान इयोन मोर्गन भारतीयों के खिलाफ नस्‍लभेदी टिप्‍पणी के कारण जांच के घेरे में हैं।

राणा ने भारतीय टीम में सेलेक्‍शन का श्रेय केकेआर को दिया

नितीश राणा आईपीएल 2021 में अपनी टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर थे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 28.71 की औसत से 201 रन बनाए थे। प्रभावी प्रदर्शन के कारण राणा का आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में सेलेक्‍शन हुआ।

27 साल के बल्‍लेबाज फ्रेंचाइजी का शुक्रियाअदा किया, जिन्‍होंने ऑफ सीजन में उन जैसे युवाओं के लिए केकेआर एकेडमी का आयोजन किया।

राणा ने कहा, 'मैं केकेआर के योगदान के बारे में बात करना चाहूंगा। उन्‍होंने तीन साल पहले केकेआर एकेडमी खोली, जिससे मुझे बहुत मदद मिली। आप सीजन के दौरान अपनी बल्‍लेबाजी में ज्‍यादा बदलाव नहीं कर सकते हो। मगर मुझे पता था कि जब ऑफ सीजन के दौरान मेरे पास समय होगा तो मैं एकेडमी जाऊंगा। वह दो लोग खड़े मिलते थे, जो मेरी हर चीज में मदद करते थे।'

नितीश राणा ने आगे कहा, 'केकेआर का धन्‍यवाद, जिसने मुझ जैसे युवाओं को इतना बड़ा फायदा पहुंचाया। अगर आप श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम को देखें तो केकेआर के चार खिलाड़ी इसमें शामिल हैं, जिसमें से दो नए खिलाड़ी हैं। यह केकेआर और हमारे दोनों के लिए बड़ी उपलब्धि है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications