न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच आज से टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम (SKY Stadium) में आयोजित पहला मैच बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। लेकिन इस दौरान एक बेहद शर्मनाक वाकया देखने को मिला है। न्यूज़ीलैंड के लिए 74 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके और मौजूदा कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने ट्वीट करते हुए स्काई स्टेडियम की बदहाली पेश की है। पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया है कि किस तरह से उन्होंने स्टेडियम की सीट साफ़ की है और मैदान के मैनेजमेंट पर तंज कसा है।न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण देर से शुरू होने की उम्मीद थी लेकिन अब मैच को रद्द कर दिया गया है। इस दौरान दिग्गज कमेंटेटर साइमन डूल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'यहां स्काई स्टेडियम में खेलने का एक और बड़ा कारण है (तंज कसते हुए)। मैंने अभी-अभी हमारे कमेंट्री एरिया की सभी सीटों की सफाई की है। ताकि हमारे विदेशी मेहमान इन पर बैठ सकें। क्या बदहाल जगह है। ये शर्मिंदा करने वाला वाकया है।' Simon Doull@Sdoull⁦@Sportsfreakconz⁩ ⁦@martindevlinnz⁩ Another great reason to play here at ⁦@skystadium⁩ . I have just cleaned all the seats in our commentary area so our overseas guests can sit down. What a shambles of a place. Embarrassing. #welcometoNZ35740⁦@Sportsfreakconz⁩ ⁦@martindevlinnz⁩ Another great reason to play here at ⁦@skystadium⁩ . I have just cleaned all the seats in our commentary area so our overseas guests can sit down. What a shambles of a place. Embarrassing. #welcometoNZ https://t.co/Xnpz5BihcIसाइमन डूल के इस ट्वीट पर दर्शकों ने भी अपनी राय रखते हुए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड और स्टेडियम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किये हैं। आपको बता दें कि हाल ही में टी20 विश्व कप 2022 समाप्त हुआ है। भारत और न्यूज़ीलैंड टीमों को सेमीफाइनल में क्रमश: इंग्लैंड और पाकिस्तान से हार मिली। लेकिन अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन हो रहा है। टी20 मैचों के बाद एकदिवसीय मुकाबलों का आयोजन होगा। आज होने वाले वेलिंगटन में मुकाबले में बारिश का साया था और ऐसा ही देखने को मिला जिसकी वजह से खेल संभव नहीं हो पाया। सीरीज का दूसरा टी20 20 नवम्बर को माउंट मौंगानुई और तीसरा मैच 22 नवम्बर को नेपियर में खेला जायेगा।