शिखर धवन के नाम चौंकाने वाला वनडे रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले सिर्फ आठवें भारतीय बल्लेबाज

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI

ऑकलैंड में आज न्यूज़ीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया (Team India) के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी मैदान पर उतरी है। दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 124 रन जोड़े। लोकी फर्ग्युसन ने शुभमन गिल को 50 रनों पर आउट किया, तो दूसरी तरफ खड़े शिखर धवन ने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Ad

लिस्ट-ए-क्रिकेट में शिखर धवन ने 12000 रनों का आंकड़ा छू लिया है और ऐसा करने वाले वह आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शिखर धवन ने इस मुकाबले में 72 रनों की शानदार पारी खेली। टिम साउदी ने उन्हें आउट कर वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 200वां विकेट हासिल किया है। शिखर धवन ने अपनी 72 रनों की पारी के दौरान 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें 13 चौके शामिल रहे। शुरुआत में शिखर धवन ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन फिर अपनी पारी में जबरदस्त शॉट लगाये और करियर का 39वां अर्धशतक लगाया।

शिखर धवन से पहले इन 7 भारतीय बल्लेबाजों ने बनाये 12 हजार से ज्यादा लिस्ट-ए-रन

टीम इंडिया के लिए लिस्ट-ए-मैचों में 12 हज़ार रन पूरे करने वाले शिखर धवन आठवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कीर्तिमान युवराज सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है। लिस्ट-ए-क्रिकेट में सबसे ज्यादा 22211 रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्रैहम गूच के नाम है। जबकि सचिन तेंदुलकर 21999 रनों के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। शिखर धवन ने लिस्ट-ए-क्रिकेट में 297 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 12025 रन बनायें हैं, जिसमें 30 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए-मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 248 रन है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications