भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आज न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टी20 मैच में भाग्य का साथ नहीं मिला। टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान 13वें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर सिंगल लेने के चक्कर में उनका पैर विकेट से जा टकराया और वह हिट विकेट आउट दे दिए गए। श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से हिट विकेट आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए है। उनसे पहले केएल राहुल, हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या भी इस अनचाही लिस्ट में शामिल है। श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी का आगाज़ शानदार किया लेकिन एक छक्का और एक चौका जड़ने के बाद वह 13 रन बनाकर हिट विकेट आउट हुए।आपको बता दें कि लगातार दो टी20 मैचों में भारत के लिए दो बल्लेबाज हिट विकेट आउट हुए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुआ टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या भी हिट विकेट आउट हो गए थे और अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में श्रेयस इस तरह से आउट हुए हैं। श्रेयस अय्यर एक महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे थे लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह फर्ग्युसन की गेंद पर हिट विकेट आउट होकर पवेलियन लौट गए।Vinod Nayak@VinodNa66839310Ferguson to Shreyas Iyer, THATS OUT!! Hit Wkt!!#INDvsNZ4Ferguson to Shreyas Iyer, THATS OUT!! Hit Wkt!!#INDvsNZ https://t.co/HkWqBaGCh8इससे पहले न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर पहले टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला माउंट मांगानुई में खेला जा रहा है। पहला मैच वेलिंग्टन में बारिश की भेंट चढ़ गया था। श्रेयस अय्यर भले ही दुर्भाग्यशाली रहे हो लेकिन सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा टी20 शतक लगाया और भारत का स्कोर 191/6 पहुँचाया। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 छक्के और 7 चौके शामिल रहे।