टीम इंडिया (Team India) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बीच आज होने वाला पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में आयोजित पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच पर शुरुआत से ही बादलों का साया देखने को मिला और अंत में मुकाबले को लगातार बारिश के चलते रद्द करना पड़ा। भारतीय और कीवी टीम क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के सामने नहीं उतर सकी लेकिन मैदान के बाहर दोनों टीमों ने एक अनोखे प्रकार का खेल खेला। दोनों टीमों के खिलाड़ी फुटबॉल से एक अलग प्रकार का खेल खेलते हुए नजर आये। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें टीम इंडिया की तरफ से संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और दीपक हूडा व कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी और फिन एलन नजर आये। दोनों टीमों में मजेदार मुकाबला देखने को मिला है। साथ ही बीसीसीआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि वेलिंग्टन में हो रही लगातार बारिश से निपटने के लिए खिलाड़ी फूट वॉली खेलते हुए। इस गेम में खिलाड़ी फुटबॉल के साथ वॉलीबॉल की तरह खेल रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच व तीन ही एकदिवसीय मैच खेले जाने है। पहला मैच आज वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में आयोजित था लेकिन बारिश के कारण रद्द हो गया है। अगला मैच 20 नवम्बर को माउंट मांगानुई में खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी मुकाबला नेपियर में आयोजित होगा। दोनों टीमों के बीच 25, 27 और 30 नवम्बर को ऑकलैंड, हैमिलटन व क्राइस्टचर्च क्रमश: में तीन एकदिवसीय मैच खेले जायेंगे। हाल ही में टी20 विश्व कप 2022 समाप्त हुआ है। भारत और न्यूज़ीलैंड टीमों को सेमीफाइनल में क्रमश: इंग्लैंड और पाकिस्तान से हार मिली थी। फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर टी20 विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया