भारत और न्यूज़ीलैंड (NZ vs IND) के बीच आज वनडे सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच ऑकलैंड में खेला गया। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉम लैथम (Tom Latham) के साथ मिलकर 221 रनों की नाबाद साझेदारी की और मैच को 2.5 ओवर पहले खत्म कर दिया। टीम इंडिया (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 307 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन मेजबान टीम ने यह लक्ष्य आसानी से पा लिया।टॉम लैथम ने शानदार 145 रनों की पारी खेली तो कप्तान विलियमसन 94 रनों पर नाबाद रहे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल ने अर्धशतक जमाये और गेंदबाजी में उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किये।टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी लगातार हो रही है। ट्विटर पर टीम की गेंदबाजी को निशाना बनाया गया, तो शिखर धवन की ख़राब कप्तानी पर भी लोगों ने सवाल खड़े किये हैं। इसके साथ ही ऋषभ पन्त के खराब फॉर्म और सूर्यकुमार यादव के वनडे क्रिकेट के प्रदर्शन पर लोगों ने मजेदार मीम शेयर किये।भारतीय टीम की खराब गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएंWasim Khan@folconwasim12#NZvIND#NZvIND https://t.co/tBzmx8K3PWAli@Ali71931790300+ scored in batting but still their bowling never looked threatening. Team India for you -)300+ scored in batting but still their bowling never looked threatening. Team India for you -) https://t.co/Ua3bqLswLV(300+ रन बनाने के बाद भी हमारी गेंदबाजी कभी खतरनाक नहीं लगती। यही टीम इंडिया है आपके लिए।)SP SPORTSMAN@sp_sportsmanBCCI, Selectors & Coaches should really work on India's BowlingOur Bowling Lineup is worst among the Top Teams at present#NZvIND11BCCI, Selectors & Coaches should really work on India's BowlingOur Bowling Lineup is worst among the Top Teams at present#NZvIND(बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और सभी कोचों को भारत की गेंदबाजी पर कार्य करना चाहिए, टॉप टीमों में हमारी गेंदबाजी लाइन अप सबसे ख़राब है।)Ejaz Butt@tooth__snatcherThis indian team is nothing without Virat and Bumrah! Mediocre bowling by team india!#IndianCricketTeam #NZvIND #NZvINDonPrime #cricketTwitter1This indian team is nothing without Virat and Bumrah! Mediocre bowling by team india!#IndianCricketTeam #NZvIND #NZvINDonPrime #cricketTwitter(यह भारतीय टीम विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बिना कुछ भी नहीं है। साधारण गेंदबाजी भारतीय टीम के द्वारा।)MONnTELUKkAST@aquaholic31Team india always needs 6th bowling option.. Still I feel india is still winning this.. #indvsnzlive1Team india always needs 6th bowling option.. Still I feel india is still winning this.. #indvsnzlive(टीम इंडिया को हमेशा से छठे गेंदबाजी आप्शन की जरूरत है, जभी मुझे लगेगा की टीम इंडिया मैच जीत सकती है।)Pratik Singh 🇮🇳@pratiksingh86@SDhawan25 one of the worst captain in the history of Indian cricket. #indvsnz #IndvsNz @cricbuzz@SDhawan25 one of the worst captain in the history of Indian cricket. #indvsnz #IndvsNz @cricbuzz(शिखर धवन भारतीय इतिहास के सबसे ख़राब कप्तानों में से एक हैं)Vikas Shukla@VikasMicMaking Shikhar Dhawan captain is a loose decision.He doesn't seems to take the games too seriously. Rather groom a new captain. What's the point in making a 37 years old captain? Very uninspiring. #INDvsNZ #NZvsINDMaking Shikhar Dhawan captain is a loose decision.He doesn't seems to take the games too seriously. Rather groom a new captain. What's the point in making a 37 years old captain? Very uninspiring. #INDvsNZ #NZvsIND(शिखर धवन को कप्तान बनाना सबसे ख़राब फैसला रहा है। वह मैच को गंभीरता से नहीं लेते)Aman Kumar barnwal@AmanKumarbarn19@BCCI Shikhar dhawan is not a good captain because rotation of baller is not well.@BCCI Shikhar dhawan is not a good captain because rotation of baller is not well.(शिखर धवन एक अच्छे कप्तान नहीं है क्योंकि उन्हें गेंदबाजों का बदलाव करना नहीं आता)Byomkesh@byomkesbakshyCricket meme #NZvIND68395Cricket meme #NZvIND https://t.co/VlBjSQVIBQ